Connect with us

उत्तराखण्ड

पहाड़ में अग्नि से सुरक्षा हेतु अग्नि सुरक्षा के विषय को बच्चों के पाठ्यक्रम में किया जाये अनिवार्य रूप से शामिल -कुटुंब परिवार संगठन

अजय सिंह देहरादून,,
देहरादून. आज जिस प्रकार से पूरे उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र जिस प्रकार आग लागने से जल कर खाक हो रहे है और अनेकों जीव जंतुओं के जीवन में संकट आया है ये संकट कोहि पहली बार नहीं आया है ये हर वर्ष की नियति बन चुकी है कटुम्ब परिवार सामाजिक संगठन ये माँग रखता है की बच्चों के पाठ्यक्रम में अग्नि सुरक्षा के विषय को रखेंने की नितांत आवश्यकता है ये बच्चे पाठ्यक्रम से जागरूक हो कर पर्यवारण के सजग प्रेहरी बन जनता को जागरूक करेंगे कुटुंब परिवार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण गोपाल रुहेला ने उत्तराखंड के प्रदेश माह मंत्री कुलदीप सिंह ललकार के प्रस्ताव जिसमें बच्चों के पाठ्यक्रम में अग्नि सुरक्षा का पाठ समेलित कराने के प्रस्ताव के अनुमोदन को स्वीकार कर सभी ने ध्वनि मत से प्रस्ताव का समर्थन किया वहीँ जनता से आह्वान किया की अग्नि बुझाना ना केवल वन विभाग व सरकार की जिम्मेदारी है अपितु हम नागरिकों की भी जिम्मेदारी है की अग्नि सुरक्षा के उपाय करने के साथ साथ वनों का सावर्धन कर वनों को सुरक्षित रख आपने साथ साथ अमूल्य जीवन की रक्षा कर सके इस अवसर पर अमित वर्मा राहुल सोनकर राकेश शर्मा राकेश भट्ट शिवम भट्ट दीपक गुसाईं कैलाश सेमवाल गोपाल रुहेला मनीष रुहेला एडवोकेट मनीष वेद गुप्ता अरविन्द मल्होत्रा जगदीश पोखरियाल हरीश नारंग सतीश कपूर कुलबीर चनी गुरदीप कौर दारा सिंह हेमंत शर्मा राजकुमार मनप्रीत सिंह संदीप गुप्ता चन्दर मोहन अरोड़ा रवि शर्मा अजय आदि उपस्थित थे

Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page