Connect with us

उत्तराखण्ड

कालाढूंगी पुलिस द्वारा महिला का खोया बैग सुरक्षित किया सुपुर्द


अपना बैग सुरक्षित जिसमें मोबाईल, नगदी व अन्य दस्तावेज पाकर नैनीताल पुलिस को बोली वेरी वेरी थैंक्यू,,

आज दिनाँक 30 मार्च 2024 को आगन्तुक जागृति निवासी व्यासदेव बिहार हल्द्वानी द्वारा थाने में उपस्थित  सूचना दी कि उसका बैग कालाढूंगी बस स्टैण्ड पर कही खो गया है  जिसमें एक मोबाइल फोन, 9140/- रूपये  व अन्य सामान है। 
 सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुऐ थानाध्यक्ष कालाढूंगी भगवान महर द्वारा पुलिस टीम  को तत्काल बस स्टैण्ड कालाढूंगी रवाना। किया गया जिनके द्वारा पीडिता की निशानदेही पर बस स्टैण्ड के आस-पास लगे CCTV कैमरो का अवलोकन  कर शिकायतकर्ता उपरोक्त का उक्त बैग मय सामान 30 मिनट के अन्दर बरामद कर पीडिता को सुपुर्द किया गया ।
अपना बैग सुरक्षित पा कर महिला द्वारा कालाढूंगी पुलिस का आभार व्यक्त किया गया

बरामदगी विवरणः-

बरामदगी पुलिस टीम – उ0नि0 जसवीर सिंह का0 अनदीप सिंह कानि0 साजिया अख्तर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page