Connect with us

उत्तराखण्ड

भाजपा करनपुर मण्डल द्वारा शक्ति केंद्र के बूथ का सम्मेलन आयोजित ,,


अजय सिंह देहरादून

देहरादून. भाजपा करनपुर मण्डल द्वारा वार्ड 17 चखुवाला में बूथ नम्बर 48,51,52,53,54,55,56 का शक्ति केंद्र के बूथ का सम्मेलन आयोजित किया गया के श्री राम मंदिर में शक्ति केंद्र सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्ष ता भाजपा करनपुर मण्डल अध्यक्ष राहुल लारा द्वारा की गई उन्होंने कहाँ की जब तक चुनावों में मतदान की फाइनल डेट तक कार्यकर्त्ता पूरे मन से भाजपा कार्यकर्त्ता आपने आप को पार्टी के प्रति समर्पित हो कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाना है और अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिये प्रेरित कर आपनी जिम्मेदारी को पूरी तरह से निभा कर इक बार पुनः बीजेपी की सरकार बने इस सकल्प को पूरा करना है वहीँ भाजपा के वरिष्ठ नेता हरीश नारंग ने कहाँ की भाजपा सरकार ने बिना भेदभाव समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं से जोड़ा है चाहे दिल्ली से देहरादून तक सडको में हाईवे का विस्तार कर जनता के समय व उसके खर्चा को कम कर दिया है अनेकों योजनाओं से जनता को लाभान्वित करने का काम भाजपा की सरकार ने ही किया है वहीँ मनोनीत पार्षद वार्ड 17 चखुवाला सतीश कपूर ने कहाँ की भाजपा सरकार ही विकसित भारत के संकल्प को पूरा कर सकती है जन धन के खाते हो या कन्या सुकन्या योजना उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिये गये वहीँ गरीब कल्याण का कार्य भाजपा ही पूर्ण कर सकती है वहीँ शक्ति केंद्र प्रमुख सौरव डोभाल ने पुनः राष्ट्र वादी सरकार लाने का आह्वान किया वहीँ सभी कार्यकर्त्ताओ से 2से 3घंटे तक पार्टी के लिये समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया वहीँ सर्जिकल स्ट्राइक के द्वारा देश के दुश्मन राष्ट्र को मुँह तोड़ जवाब देने का कार्य भाजपा सरकार ही कर सकती है इस अवसर पर दीपा शा ह सतेंद्र भंडारी अरुण शा ह लक्ष्मी पाल कृष्ण गोपाल रुहेला सचिन सोंधी कुलदीप सिंह ललकार अमित वर्मा चन्दर मोहन अरोड़ा रवि शर्मा मीना शर्मा संदीप गुप्ता विमला डोंडियाल कुलदीप काला अनुराधा विनोद ध्यानी सुरेश शा ह आदि मौजूद थे

Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page