Connect with us

उत्तराखण्ड

ए एन टी एफ नैनीताल तथा थाना मुखानी पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को 22 ग्राम अवैध स्मैक में किया गिरफ्तार,

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा, द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाये जाने हेतु जनपद नैनीताल के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में नशा उन्मूलन अभियान चलाकर प्रभावी चैकिंग करते हुए नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं अवैध बिक्री करने वालो की धर-पकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया है साथ ही जनपद स्तर पर गठित ए०एन०टी०एफ० को भी सक्रिय रूप से कार्य कर नशा तस्करों के विरूद्ध ज्यादा से ज्यादा निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। आदेश के क्रम में नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान के दौरान डॉ० जगदीश चन्द्र एसपी क्राइम यातायात नैनीताल, नोडल अधिकारी ए०एन०टी०एफ०, नितिन लोहानी क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के पर्यवेक्षण मे व उप निरीक्षक बलवंत कंबोज जिला ए०एन०टी०एफ की टीम व मुखानी पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियो को लाल दांट रोड बगीचे से स्मैक की तस्करी करते हुए दो अभियुक्तौ को गिरफ्तार किया गया

अभियुक्त 1. मोहित कांडपाल के कब्जे से 12 ग्राम अवैध स्मैक तथा अभियुक्त 2. दीपक सिंह उर्फ़ गुलशन के कब्जे से 10 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर उसके विरूद्ध थाना मुखानी में 8/21एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पूछताछ अभियुक्त- पूछताछ के दौरान अभियुक्तो ने बताया कि वह स्मैक राजपुरा की एक महिला से खरीद कर लाते जिसे हम दोनों काठगोदाम तथा मुखानी क्षेत्र में बेचकर मोटा मुनाफा कमाते हैं । अभियुक्त से अन्य स्मैक तस्करों की भी जानकारी की जा रही है| अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास जानकर कठोर कार्रवाई की जाएगी

  • अभियुक्तो का नाम व पता/ विवरण:– 1. मोहित कांडपाल पुत्र नवीन चंद कांडपाल निवासी गायत्री नगर फेस 2 कुसुमखेड़ा थाना मुखानी उम्र 30 वर्ष
  1. दीपक सिंह उर्फ़ गुलशन पुत्र बुधपाल सिंहनिवासी नियर लिटिल फ्लावर स्कूल लाल दांट रोड थाना मुखानी उम्र 34 वर्ष
    गिरफ्तारी टीम-
  2. उप निरीक्षक संजीत राठौर थाना मुखानी 2.कानि0 988cp अरविंद कार्की ए एन टी एफ
    2.कानि0 905cpअमनदीप सिंह एएनटीएफ
    3.काo 554cp राजेंद्र जोशी एएनटीएफ 4.कानि 11ap सोनू सिंह एनटीएफ ,,
Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page