Connect with us

उत्तराखण्ड

वीर चन्द्र सह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना, अनुदान योजना में 19 को लाभार्थियों 2 करोड, 35 लाख, 8 हजार, 867 की स्वीकृति दी गयी।,

बागेश्वर


 कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुराधा पाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति द्वारा वीर चन्द्र Çसह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना वाहन मद में 02, गैर वाहन मद 02, होम स्टे 05 व टै्रकिंग ट्रक्शन सेंटर होम स्टे अनुदान योजना में 10 कुल 19 को लाभार्थियों 2 करोड, 35 लाख, 8 हजार, 867 की स्वीकृति दी गयी। 

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वरोजगार हेतु आ रहे आवेदनों की भलीभांति जांच कर आवेदको को योजना से लाभांवित करें। उन्होंने लीड़ बैंक अधिकारी को निर्देश दिये कि वे सभी बैंक प्रबंधकों से स्वंय संपर्क कर विभिन्न बैंको को भेजे जा रहें आवेदन पत्रों को समय से निस्तारित कराना सुनिश्चित करें, ताकि बेरोजगारों को सरकारी योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जा सकें।

समिति द्वारा गैर गैर वाहन मद में 02 प्रार्थना पत्रों पर 50 लाख, 33 हजार 539, वाहन मद में 02 प्रार्थना पत्रों पर 27 लाख, 50 हजार 328 तथा दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास होमस्टे योजना में 05 आवेदन पत्रों पर 01 करोड़, 50 लाख के साथ ही टै्रकिंग ट्रक्शन सेंटर होम स्टे योजना में 10 आवेदन पत्रों हेतु 07 लाख 25 हजार की स्वीकृत कर विभिन्न बैंको को भेजे गए। इस दौरान उन्होंने वीर चंद्र Çसह गढ़वाली स्वरोजगार योजना में वाहन मद के साक्षात्कार में संबंधित आवेदको से वाहन, व्यवसायिक व कार्यक्षेत्र के बारे में संपूर्ण जानकारी भी ली।

जिलाधिकारी ने कहा कि बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने स्वरोजगार हेतु इच्छुक व्यक्तियों को विभिन्न योजना के तहत अधिक से अधिक स्वरोजगार मुहैया कराने के निर्देश अधिकारियों एवं बैकर्स को दियें।

बैठक में जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, लीड बैंक अधिकारी एनआर जौहरी, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, अधि0अभि0 आरडब्लूडी आर चन्द्रा, कर अधिकारी हरीश रावल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी कीर्ति आर्या व आवेदक आदि मौजूद थे।

Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page