Connect with us

उत्तराखण्ड

चखुवाला में जनता पिछले दो महीनों से सीवर मिला पानी पीने को मजबूर स्वच्छ पानी के दावे फुस्स ,कुलदीप सिंह ललकार,,


अजय सिंह देहरादून

देहरादून. उत्तराखंड के देहरादून को वैसे सरकार स्मार्ट सिटी के रूप में बना रही है परन्तु सिटी स्मार्ट के नाम पर जगह जगह सडको की तोड़ फोढ़ कर गढ़े खोद दिये है जिससे जगह जगह पानी की पाइपलाइन ध्वस्त हो चुकी है और जिम्मेदार इक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा कर मातर तमाशा देख रहे है सिटी के बीचो बीच स्थित चखुवाला श्री गुरु नानक बालक इंटर कॉलेज के पास पूरे क्षेत्र में पिछले लगातार दो महीनों से जनता सीवर का दूषित पानी पीने को विवश है और ये दूषित पानी पी कर जनता अनेक रोगों से ग्रसित हो गई है जब की स्वच्छ पानी मिलना जनता का मौलिक अधिकार है और इस से जनता के जीवन के अधिकार की धारा 21का सरासर उल्लंघन किया जा रहा है. कुटुंब परिवार समाजिक संगठन के प्रदेश माह मंत्री कुलदीप सिंह ललकार ने कहाँ की जन हित में बार बार स्वच्छ पानी की माँग करने के बावजूद जनता को उसके मौलिक अधिकार व जीवन के अधिकार से वंचित करना समझ से पड़े है अगर विभागीय अधिकारी आपनी कुम्भकरनी नींद से नहीं जागे तो जनता ऐसे अधिकारीयों को नींद से जगाना जानती है इस अवसर पर कुटुंब परिवार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण गोपाल रुहेला ने कहाँ की जनता को स्वच्छ पानी मिलना उसका अधिकार है परन्तु पिछले दो महीनों से साफ पानी ना मिलना विभाग के झूठे दावो की पौल खोल देता है इस अवसर पर राष्ट्रीय माह मंत्री अमित वर्मा सचिव मनप्रीत सिंह राष्ट्रीय संगठन मंत्री राकेश शर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश कुमार भट्ट वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वेद गुप्ता उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष मनीष रुहेला सचिव एडवोकेट मनीष मंत्री संदीप गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष चन्दर मोहन अरोड़ा उपाध्यक्ष विनोद ध्यानी मनोज धीमान प्रदेश सरक्षक अरविन्द मल्होत्रा सह प्रभारी विनोद बिष्ट माह नगर अध्यक्ष सोनू चौहान माह मंत्री शिवम भट्ट सचिव अजय जगदीश पोखरियाल राजकुमार संगठन सचिव नरेंद्र व राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख गोपाल रुहेला व जन संवाद प्रमुख लक्ष्मी पाल कैलाश सेमवाल राष्ट्रीय युवा प्रमुख विजेंद्र सेमवाल माह नगर मीडिया प्रभारी गुरदीप कौर उत्तराखंड महिला मोर्चा प्रभारी दारा सिंह विचार प्रमुख केदार नाथ पंडित सविता वर्मा आदि मौजूद थे

Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page