Connect with us

उत्तराखण्ड

कोतवाली हल्द्वानी पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता लाखों की यारसा गम्बू (कीड़ा जड़ी) बरामद कर 02 तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जेल,,

पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल जनपद के समस्त अधीनस्थ अधिकारियों, थाना प्रभारियों/एस.ओ.जी. नैनीताल को अवैध तस्करी करने वालों को गिरफ्तार किए जाने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिए गए।
हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के सफल पर्यवेक्षण में हरेंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में अवैध तस्करी करने वालों की धरपकड़ करने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गई।पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही:-
थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम महिला उप निरीक्षक श्रीमती मंजू ज्याला के द्वारा मय पुलिस टीम के क्षेत्र में शांति व्यवस्था/ कानून व्यवस्था/ यातायात व्यवस्था तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने हेतु चेकिंग के दौरान अभियुक्त सुबोध कुमार पुत्र स्वर्गीय रोशनलाल हाल निवासी पलटन बाजार देहरादून 24 वर्ष स्थाई निवासी ग्राम गढ़ हिम्मत सिंह थाना दोवा जिला दोवा राजस्थान, के कब्जे से क्रमशः 624 ग्राम यारसा गम्बू (कीड़ा जड़ी) तथा अभियुक्त मुकेश सिंह कोरंगा पुत्र दलीप सिंह कोरंगा निवासी बासे सुमगढ थाना कपकोट बागेश्वर उम्र- 36 के कब्जे से क्रमशः 158 ग्राम यारसा गम्बू (कीड़ा जड़ी) बरामद कर न्यू हल्द्वानी क्लब काठगोदाम की ओर नैनीताल रोड़ से गिरफ्तार किया गया।
दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा अपराध संख्या 322/23 धारा 26 वन अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया उक्त कार्रवाई के दौरान वन विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया।,

पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक मंजू ज्याला। कांस्टेबल प्रकाश बडाल
कॉन्स्टेबल संजीव राज,एसओजी टीम के ,हेड कांस्टेबल त्रिलोक रौतेला हेड कांस्टेबल कुंदन कठाय – कांस्टेबल भानु प्रताप कांस्टेबल अशोक राव,,

Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page