Connect with us

उत्तराखण्ड

आस्था के केंद्र छोटा कैलाश में है कुछ गिद्धों की नजर —डाo हरीश सिंह बिष्ट

चंदन सिंह कुल्याल भीमताल,,

भीमताल ब्लॉक के पिनरो ग्राम पंचायत में स्थित छोटा कैलाश धाम में आगामी महाशिवरात्री को मेले का आयोजन होना है मेले के आयोजन को लेकर जिला पंचायत द्वारा मेला संचालन बैठक विकास भवन भीमताल में आयोजन को लेकर मंदिर समिति अध्यक्ष ग्राम पंचायत की प्रधान व जुड़े छेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा की जिसे लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने ब्लाक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट के साथ मिलकर जिला प्रशासन के खिलाफ धरने में बैठकर जिला पंचायत प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर बैठक का विरोध किया। जन प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया। ब्लॉक प्रमुख ने कहा जिला पंचायत प्रशासन को मंदिर समिति के अध्यक्ष व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेकर मेले की तैयारी करनी चाहिए स्थानीय जनप्रतिनिधी पूर्व से ही यहां पर सुख सुविधाएं पहुंचाने में निरंतर कार्य कर रहे हैं मूर्ति विवाद व समिति विवाद पंचायत वार्ड प्रतिनिधियों के माध्यम से ही निपटाया गया धार्मिक स्थलों पर राजनीति किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी कुछ लोग भगवान के नाम पर अवैध वसूली करते हैं लगता है ऐसे लोगों के दबाव में ही प्रशासन ने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियो को नहीं बुलाया जिला प्रशासन अपनी मनमानी पर उतर आया। प्रमुख ने कहा दिनाक 19.02.24 का मीटिंग का निकला एजेंडा कल 23.02.24 रात्रि 8:00 मुझे भेजना अपने आप में संदेह प्रकट करता है कहीं ना कहीं यह लोग आम जनता से कुछ छुपाना चाहते हैं जिला प्रशासन पर कही न कही प्रश्नचिन्ह उठाया कहा आस्था का केंद्र सभी का है यहां किसी भी प्रकार की राजनीति को बक्शा नहीं जाएगा। और धार्मिक स्थलों पर राजनीति न करते हुए सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर प्रशासन को कार्य करना चाहिए। इस धरने को पूर्व सांसद महेंद पाल भी समर्थन देने पहुंचे कहा जिला प्रशासन की स्थानीय जनप्रतिनिधियों को ऐसे आयोजनों में बैठकों में न बुलाना प्रशासन की मंशा पर सवाल उठता है इस दौरान प्रधान हेमा आर्य, तारा पलड़िया,राधा कुल्याल, लता पलड़िया,नीतेश बिष्ट , नवीन पलड़िया, डी के शर्मा,ललित मोहन, गणेश जोशी,इंदर मेहता , पूरन भट्ट, लक्ष्मण गंगोला,अनिता आर्य, रजनी रावत,जया बोहरा, कमलेश, पूरन चंद्र,पूरन ब्रजवासी,विनोद आर्य, कमला आर्य, चंद्र कला, दिनेश आर्य, हरगोविंद रावत, पुष्पा देवी, रस्मीजय श्री, अनिता, धर्मेन्द्र शर्मा, प्रेम मेहरा, ईश्वरी दत्त, प्रेम कुल्याल, मनोहर पलड़िया नवीन क्वीरा, दुर्गा दत्त , सहित अनेकों प्रधान छेत्र पंचायत सदस्य समाज सेवी मौजूद रहे

Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page