Connect with us

कुमाऊँ

सितारगंज खास पीलीभीत रोड और बाईपास खटीमा रोड एन एच में बिजली खंभो और डिवाइडर पर अब पड़ी रही,केबिल।..

RS GILL journalist.
.

बताते चलें कि लगभग 1 साल होने जा रहा है ।नयी गल्ला मंडी के सामने सितारगंज मे पीलीभीत रोड पर एन एच पर बिजली सौंदर्यकरण व रोड पर प्रकाश हेतु विकास के नाम पर लगाये गये थे। को लगभग 1 साल होने वाला है ।दिनांक 14,07,2023 से नगरपालिका क्षेत्र व पीलीभीत रोड में कार्य किया जा रहा है । इतने दिन पहले बिजली के खंभे क्यों लगाये गये ?जब सरकार के पास धन नहीं था। तो
हाइवे पर डिवाइडर व साइडों लगे बिजली के खंभों का राज क्या है।पता नहीं सितारगंज नगरपालिका द्वारा या एन एच के द्वारा कार्य किया जा रहा है ‌।जो अब,तक बहुत लेट,हो चुका है ‌। कारण स्पष्ट करना चाहिए । लेटलतीफी क्यों ? 1 साल लगभग हो गया है । पहले से क्यो़ नही पड़ी थी बिजली केबिल। लगभग एक साल से अब तक बिजली का बिल कौन भरेगा । प्रकाश के लिए हाइवे पर बिजली लगाये गये थे ‌।जो आज तक पता नहीं चला ।सरकार के धन का दुर उपयोग हो रहा है ‌ किस विभाग के अंतर्गत हाइवे पर बिजली का कार्य हो रहा है।अभी तक कार्य की जांच क्यों नहीं हुई है ? तो रिपोर्ट सार्वजनिक की जावे।लेट लतीफी की अखबार में जांच कर कारण का प्रत्यक्षीकरण किया जावे।नगरपालिका व एन एच के रुपये का उपयोग व दुर उपयोग का आशंका को जनता के सामने प्रकाशित किया जावे। 1 साल से वर्तमान तक बिजली बिल जमा हो रहा है या नहीं।आज तक कितने रुपये जमा किये गये हैं। किसके विभाग के अंतर्गत आता है।

Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News

Follow Facebook Page