Connect with us

उत्तराखण्ड

सिख मिशनरी कॉलेज हल्द्वानी सर्किल ने किया हल्द्वानी शहर में गुरमत कैम्प का आयोजन

सिख मिशनरी कॉलेज हल्द्वानी सर्किल की तरफ़ से हल्द्वानी शहर में गुरमत कैम्प जो की 26 जून 2022 से 11जून 2022 तक लगा गया जिस में लगभग 170 बच्चों ने भाग लिया इस कैम्प में बच्चों को सिख धर्म से सम्बंधित गतिविधियाँ करवाई गई जिनमे कीर्तन, गुरमत फ़िलासफ़ी, कैलीग्राफ़ी, गतका, खेल कूद, करियर काउन्सलिंग. पर्सनालिटी डिवेलप्मेंट क्लास एवं मोटिवेशनल क्लास मुख्य आकर्षण का केंद्र थे. एक दिन स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने लौंग रेस, लेमन रेस, टग ओफ़ वार जैसे खेलों की प्रतिस्पर्धा हुई. सम्पूर्ण कैम्प के आयोजन के दौरान कई परिवारों की तरफ़ से रेफ़्रेश्मेंट का आयोजन किया गया. बच्चों ने हर एक फ़ील्ड में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमें उनके मनोरंजन के साथ, सेहत एवं धार्मिक ज्ञान में भी उन्नत्ति हुई. कैंप के समापन के दुरान गुरु तेग बहादुर स्कूल में गतका प्रदर्शन किया गया एवं श्री सुखमनी सेवा सोसाइटी की तरफ से बच्चो को इनाम बांटे गए
11 जून को बच्चो द्वारा गुरुद्वारा गुरुनानक पूरा मे शाम 6 बजे से 8:30 बजे तक गुरमत समागम किया गया जिसमें बच्चो ने कीर्तन कविता किया. गुरुद्वारा साहिब के तरफ से लंगर भी करवाया गया इस कैंप में गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा व. गुरु नानक पूरा गुरुद्वारा का भरपूर सहयोग मिला
कैंप इंचार्ज सुरिंदर कौर ने बताया की आगे आने वाले समय में भी इस तरह से कैंप लगाए जायेगे ताकि बच्चे गुरमत से जुड़े रहे कैम्प का संचालन निभाने में मुख्य रूप से बलजीत कौर, अमरीक सिंघ, अवनीत सिंघ, हरजीत कौर,
जसबीर सिंह ,इंदरजीत कौर एवं इंदरप्रीत कौर कवलजीत कौर हरशीन अजमानी एवं अन्य शामिल हुए.

Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page