Connect with us

उत्तराखण्ड

शकील अहमद सलमानी ने महापौर को अवगत कराया की समूचे इन्द्रानगर वार्ड 32 में चोटी सड़क ओर बड़ी सड़क पर जगह जगह कूड़े के ढेर लगे है हर तरफ कूड़ा फैला हुआ है

,पूर्व सभासद/ पार्षद शकील अहमद सलमानी ने इन्द्रानगर वार्ड नं 32 हल्द्वानी की अनेक समस्याओं को लेकर हल्द्वानी के मेयर / महापौर Dr जोगेंदर रोतेला से मुलाकात की ओर उनको
ज्ञापन दिया
शकील अहमद सलमानी ने महापौर को अवगत कराया की समूचे इन्द्रानगर वार्ड 32 में चोटी सड़क ओर बड़ी सड़क पर जगह जगह कूड़े के ढेर लगे है हर तरफ कूड़ा फैला हुआ है
सलमानी ने कहा कि इन्द्रानगर की अनेक गलियों में कूड़ा
फैला है सड़कों व गलियों की लिया मलवे ओर कूड़े से भरी पड़ी है
सलमानी ने मेयर को अपने ज्ञापन में कहा कि इन्द्रानगर बड़ी सड़क में गहरे गहरे गडडे हो गए है बड़ी सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है लोगो पैदल चलना मुश्किल हो गया है
टूटी सड़क पर आय दिन कोई न कोई दुर्घटना होती है
सलमानी ने कहा कि इन्द्रानगर में अनेक स्थानों पर नगर निगम ने जो बिजली के खम्बो पर लाईट लगाई थी वह महीनों से बन्द पड़ी है खराब हो चुकी है
सलमानी ने अपने ज्ञापन में मेयर को अवगत कराया की इन्द्रानगर में अनेक पुलिया टूटी है लोगो को टूटी पुलीयो
के बहुत पेरशानी होती है
सलमानी ने कहा सभी समस्याओं को जल्द से जल्द हल करने की कृपा करे इस मौके पर मदीना मस्जिद के सदर वकील अहमद, असलम , वसीम खान ,समीर ,सलीम , फिरसात अली, याबार भाई आदि मेहजुद थे

Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page