Connect with us

उत्तराखण्ड

55, के साल के शाह आलम ने उत्तराखंड के काशीपुर में नाबालिक लड़की के साथ किया दुष्कर्म फिर दूसरे दोस्त को सौपा उसने भी धमका कर दुष्कर्म किया, फिर लड़की को नोएडा तीसरे के पास भेजा उसने भी दुष्कर्म किया

बरेली की घटना -6 जून की है थाना मीर गंज ,वह गांव में दर्जी की दुकान पर कपड़े लेने गई लडकी को शाह आलम उसे अगवा करके काशीपुर ले गया। वहां किराये का कमरा लेकर उसके साथ दो दिन तक दुष्कर्म किया फिर वह खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए शाह आलम यह कहकर गांव आ गया कि वह लौटकर उससे शादी कर लेगा शाह आलम ने गांव आकर उसे इरफान उर्फ बाबू के पास भेज दिया इरफान ने नाबालिक लड़की से दुष्कर्म किया और लडकी के विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी इसके बाद इरफान ने लड़की को अपने दोस्त नदीम कुरेसी के पास नोएडा भेज दिया इस तरह ये तीनो नाबालिक लड़की को अपना शिकार बनाते रहे :नदीम ने भी उसके साथ दो दिन तक दुष्कर्म किया। तीसरे दिन उसे 500 रुपये देकर फिर काशीपुर भेज दिया। उत्तर प्रदेश पुलिस ने मामले की छान बीन शुरू की तो वह काशीपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो शुक्रवार रात दो बजे मीरगंज पुलिस ने उसे पकड़ लिया और अपने साथ मीरगंज ले आई ऐसे उन होटलों पर करवाई की जानी चाहिए जो इस तरह के चंद पैसे के कमरे किराए पर दे देते पुलिस को काशीपुर समेत सभी उन होटल पर एक्शन करना होगा जो ऐसे लोगो को अपने होटल किराए पर दे रहे उत्तर प्रदेश की मीर गंज थाने की पुलिस ने तीनों।आरोपी- शाह आलम, इरफान उर्फ बाबू नदीम क़ुरैशी को गिफ्तार कर जेल भेज दिया है

Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page