Connect with us

उत्तराखण्ड

दीवाली के रंगों में सराबोर के0वी0एम0 स्कूल,लामाचौड़


अजय कुमार वर्मा

हल्द्वानी के0वी0एम0 लामाचौड मे एक भव्य दीवाली मेले का आयोजन किया गया, समारोह में विद्यालय के षिक्षकों एक छात्र-छात्राओं के द्वारा फन गेम्स के स्टाल लगाये गये, बच्चों के मनोरंजन के लिए स्पेषल किड्स एरिया सजाया गया, जहॉ विभिन्न प्रकार के झूले, वम्पी गेम आयोजित किए गये थे। समारोह में मिसेज सुजाता माहेष्वरी मैनेजर सुजाता नृत्यालय, डा0 के0के0 पॉडे डायरेक्टर पाल कालेज, मिसेज भूमिका भंडारी अग्रवाल, मिसेज राषी जोषी हल्द्वानी की आंटी विषिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। विद्यालय के मैनेजर श्री मंजुल भंडारी जी प्रधानाचार्य केवीएम लामाचौड़ श्रीमतीृ चंद्रकला अमोला उपप्रधानाचार्य केवीएम हीरानगर श्रीमती एकता साह प्रधानाचार्य केवीएम किड्स जोन श्रीमती नीता पंत ने दीप प्रज्वलित कर कार्य का शुभ आरंभ किया। इससे पूर्व विद्यालय के एकेडमिक डायरेक्टर श्री आर0सी0 गुरूरानी जी ने रिबन काटकर मेले का शुभ आरंभ किया । ज्ञातब्य हो के0वी0एम0 के छात्र-छात्राओं ने दीवाली के शुभ अवसर पर 3000 दीये सजाकर, हल्द्वानी शहर के परिवारों को दीवाली की शुभकामनाये प्रेषित की, समस्त के0वी0एम0 परिवार खासा उत्साहित दिखाई दिया । के0वी0एम0 के छात्र-छात्राओं द्वारा उत्तराखण्ड स्थापना दिवस एवं दीपावली आगमन पर नृत्य प्रस्तुत किए गये, क्राफट टीम द्वारा राम मन्दिर का मॉडल प्रस्तुत किया गया, बच्चों ने रामायण थीम पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया, रंगारंग कार्यक्रम ने दर्षकों को मंत्रमुग्ध कर दिया,
हल्द्वानी के कई प्रतिष्ठित व्यवसायी विभिन विद्यालय के प्रबंध निदेशकए श्री एम सी डालाकोटीए डॉण् के के पांडे प्रबंध निदेशक आम्रपालीए श्री प्रदीप बिष्टए जिला अध्यक्ष बी जे पीए कार्यक्रम में लगभाग 5000 लोगो ने सिरकत की प्रधानाचार्या जी के अनुसार अन्त प्रोग्राम चिल्ड्स डे, दीपावली एवं उत्तराखण्ड फाउडेषन के अवसर पर आयोजित किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page