Connect with us

उत्तराखण्ड

नाबार्ड के अंतर्गत जनपद में कियें जा रहें विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी रीना जोशी ने निर्देश दियें

बागेश्वर
नाबार्ड के अंतर्गत जनपद में कियें जा रहें विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी रीना जोशी ने निर्देश दियें कि अधिकारी नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित कार्यो को त्वरित गति से करें, जो पूर्ण हो चुके हैं उनका पूर्ण प्रमाण पत्र भेजने तथा जिन कार्यो में धनराशि व्यय हो चुकी हैं उसकी अगली किस्त के लिए आवंटित धनराशि का उपयोग प्रमाण पत्र शीघ्र भेजन के निर्देश अधिकारियो को दियें।
जिलाधिकरी ने अधि0अभि0 सिंचाई को 4.61 करोड़ की लागत से निर्मित हिल माईनर सिंचाई नहर गरूड़ के कार्यो के साथ ही 95.61 लाख से निर्माणाधीन भनारतोली मिनी नलकूप के कार्यो में गति लाकर पूर्ण करने के निर्देश दियें। उन्होंने अधि0अभि0 पेयजल निगम को 15.95 करोड़ की जेठाई पंपिंग योजना जो 2018 में स्वीकृत हुई, जिसकों 31 मार्च, 2022 तक पूर्ण किया जाना था, मगर धीमी प्रगति के कारण कार्य पूर्ण नहीं हुआ, उन्होंने आगामी दो माह में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दियें।
जिलाधिकारी ने कृषि, मत्स्य, ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क पुल, रोपवे कार्यो के डीपीआर बनाकर नाबार्ड को भेजने के निर्देश दियें, साथ ही उन्होंने कहा सड़क महकमे के अधिकारी नाबार्ड में सड़क डीपीआर में 05 साल का सड़क मेंटेनेंस कार्य भी अवश्य रखें। उन्होंने योजना का कार्य प्रारंभ होते ही योजना सूचना बोर्ड अवश्य लगाने के निर्देश भी दियें।

बैठक में जिला  विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 आर. चन्द्रा, डीडीएम नाबार्ड गिरिश पंत, अधि0अभि0 जल संस्थान सीएस देवडी, पेयजल निगम वीके रवि, लोनिवि राजकुमार, संजय पांडे, सिंचाई योगेश काण्डपाल आदि मौजूद थे 
Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page