उत्तराखण्ड
काफल ट्री फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस वर्कशॉप में एक नाटक किया तैयार ,,,
- उत्तराखण्ड में युवाओं के लिए नाटक अकादमी द्वारा परीक्षण हेतु काफल ट्री फाउंडशन के माध्यम से 4. 23 रमोलिया हाउस, सरस मार्केट में एक महीने की प्रोडक्शनप्रशिक्षुओं को रंगमंच की बारीकियों से परिचित करवाया ओरिएंटेड थिएटर वर्कशॉप आज शुरू हो चुकी है. वर्कशॉप डायरेक्टर प्रज्ञा आर्ट्स थिएटर ग्रुप, दिल्ली की लक्ष्मी रावत ने प्रशिक्षुओं को रंगमंच की बारीकियों से परिचित करवाया. काफल ट्री फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस वर्कशॉप में एक नाटक तैयार किया जाएगा. इस नाटक के मंचन के साथ ही वर्कशॉप का समापन होगा. इस दौरान अमन कुमार, प्रियांशी त्रिपाठी, ज्योति धामी, गरिमा, अरविंद सिंह चौसाली, प्रकाश चन्द्रा, आशा पाण्डेय आदि ने रंगमंच का प्रशिक्षण लिया