Connect with us

उत्तराखण्ड

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के अमर्यादित बोल से सिख समुदाय में आक्रोश ,,,

किच्छा के पर्व विधायक राजेश शुक्ला द्वारा वर्तमान विधायक व पंजाबी समाज के सिरमौर शेर ए उत्तराखंड तिलक राज बहर के विरोध आपत्ति जनक भाषा का प्रयोग कर पंजाबी समाज के मान समान पर चोट पाउचने वाले माफ़ी मांगे माफ़ी ना माँगने पर समाजिक बहिस्कार किया जायेगा -कुलदीप सिंह ललकार
देहरादून. राजनीति का यह अर्थ नहीं की इक दूसरे को नीचा दिखाने हेतु अमर्यादित टिका टिप्पणी कर मान सम्मान को चोट पहुंचाई जाये परन्तु कल जिस प्रकार किच्छा के पर्व विधायक राजेश शुक्ला द्वारा पंजाबी समाज का प्रमुख चेहरा शेर ए उत्तराखंड वर्तमान विधायक तिलक राज भहर के प्रति अमर्यादित आचरण के रूप में आपत्ति जनक टिप्पणी कर पंजाबी समाज के मान सम्मान को चोटिल करने का कार्य कर पंजाबी अस्मिता को ललकारा है जो नींद नीय है इसकी राष्ट्र वादी स्वभिमानी पंजाबी मोर्चा एवम राष्ट्र वादी सिख मोर्चा तीव्र भरसना करता है सयोजक कुलदीप सिंह ललकार ने कहाँ की अगर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने आपने दिये हुऐ आपत्ति जनक बयान को लेकर माफ़ी ना मांगी तो उनका व उनके सहयोगियों का विरोध कर उनका समाजिक बहिस्कार करने को विवश होना पड़ेगा इस अवसर पर अमित वर्मा हरप्रीत सिंह तलवेन्दर सिंह डीपी सिंह कृष्ण गोपाल रुहेला हर भजन सिंह रयात परमजीत सिंह मनोहर सिंह मनप्रीत सिंह चन्दर मोहन अरोड़ा आदि मौजूद थे

Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page