Connect with us

उत्तराखण्ड

जुलूस ए मोहम्मदी के जन्म दिवस पर लाखो श्रद्धालो ने शिरकत की,,

पांच सालो से लगातार इस उत्सव में ।सफाई अभियान को चलाया जाता रह है। हर वर्ष की भाती इस साल भी सैंकड़ों बनभूलपुरा संघर्ष समिति से जुड़े ये मेरे छोटे भाई झुझारू युवा जो की हर साल 6 km की रोडो पर सफाई करके पूरे जुलूस ए मोहम्मदी की गंदगी साफ करते हुऐ जुलूस के सबसे पिछे पिछे आते है ताकि रोड पर कोई भी गंदा कूड़ा न रह जाए। और आज इस अभियान में तपती धूप में जो हिम्मत इन युवाओं ने दिखाई है सच में काबिले तारीफ है पुरी रोड चकाचक करते हुऐ भूखे प्यासे बस एक ही जूनून रहता है की मंजिल तक पहुंचना है। और इनकी महनत और लगन के कारण मेरा भी हौसला बड़ जाता है क्योंकि जब तक हम सफाई करते हुऐ आते है सारा जुलूस खत्म हो जाता है और अंतिम मंजिल मुजाहिद चौक तक दुआ भी नही मिल पाती है। लेकिन ये संदेश बनभूलपुरा और हलद्वानी के उन युवाओं के लिए है जो जुलूस में हुडदंग मचाते है आओ हमारे साथ और देखो इस नेक काम में कितना सुकून मिलता है। हा पूरा शरीर बुरी तरह टूट जाता है लेकिन हमारे हुज़ूर के लिए अपनी जान भी कुर्बान कर देंगे। कुछ युवा सिर्फ इसलिए इस अभियान में शामिल नही होते है की कपड़े गंदे हो जायेंगे। कौन इतनी दूर सफाई करेगा। लेकिन अगर करना है तो कुछ ऐसा करो जिससे हमारे समाज का एक बेहतरीन संदेश लोगो तक पहुंचे। और भविष्य में भी मेरी यही कोशिश रहेगी कि हम ये संदेश लोगो तक पहुंचाते रहे सभी साथी मेरे भाईयो को दिल से सलाम तुम्हारी महनत सबसे लाजवाब है

Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page