उत्तराखण्ड
मटर गली व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारी एव सदस्यगण ने डीके पार्क में शहीद स्मारक पर शहीदों को किया याद,,,
हल्द्वानी ,,मटर गली व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारी एव सदस्यगण डीके पार्क में शहीद स्मारक पर शहीदों को याद कर नमन: किया राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त 1947 को जब हमारा देश आजाद हुआ आज हम सभी खुली सांसों के साथ मिलजुल कर इस खुशी के पर्व को मना रहे हैं हम सभी भारतवासियों को भारत की माटी पर गर्व है इस खुशी के साथ उस दर्द को भी याद करें जो हमारे आपके बड़े बुज़ुर्गों ने देखा है उसे समय संसाधानों की कमी के साथ जी रहे कई परिवार ने विभाजन भी देखा है देश की माटी की खातिर अपना सब कुछ काम,करोबार,नौकरी,घर,धन,दौलत सब कुछ गवा कर देश और धर्म की रक्षा ही राह पर चले परिवार के परिवार बिछड़े अपनों को खोया ऐसे महान शहीदों को हम आजाद भारत में नमन: करते हैं आज अपने बड़े बुजुर्गों की राह पर चलकर दुनिया में भारत देश का नाम रोशन कर रहे हैं उन सभी पर हमें गर्व है आजादी के समय का इतिहास को याद कर रूह काप उठती है जब हमारे बुज़ुर्ग उस मंजर को याद कर हमसे बात करते थे तो दिल दहल जाता था क्योंकि आजादी इतनी आसान से नहीं मिली जितनी खुली हवा में हम सब मिलकर आजादी के इस पर्व 15 अगस्त को मना रहे हैं हम सबको इस मातृभूमि पर गर्व है हमारे देश पर सीमा पर सेना के जवानों को अफसर बॉर्डर पर सुरक्षा की ज़िम्मेदारी दिन रात संभाल कर देश की वह हमारी रक्षा कर रहे हैं संयुक्त राष्ट्र सभी पर हम गर्व है साथ ही हम सबको मिलजुल कर देश के संविधान का भी सम्मान करना चाहिए भारत के शहीदों को नमन 15 अगस्त के सभी भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं बधाई जय हिंद जय भारत जय उत्तराखंड इस मौके पर मटर गली व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली,महामन्त्री अतुल गुप्ता गांधी,सरक्षक मंजू गौड़,प्रवक्ता प्रेम चौधरी,मोईन बाबा,पंकज गुप्ता,संदीप सक्सेना,लक्ष्मी नारायण,सौरभ सिंघल,परविंदर सिंह नागपाल डिंकी, आन सिंह पडियार,सुल्तान अब्बास,महिला व्यापारी खुशबू गुप्ता,आदि व्यापारीयो द्वारा दुकान दुकान जाकर व्यापारी बंधुओं को राष्ट्रीय झंडा दिया