Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल पुलिस द्वारा वारंटियों की धरपकड़ जारी,,

लालकुआं पुलिस टीम ने 08 वारंटियों को किया गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को  अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही तथा वारंट की शत प्रतिशत तमील किये जाने तथा थाना क्षेत्र में अपराधियो व गुण्डा व्यक्तियो के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।
   इसी क्रम में प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, में श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में दिनेश सिंह फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दि0 04/05-08-24 को माननीय  न्यायालय हल्द्वानी व नैनीताल द्वारा जारी वारण्टो में वारण्टीगणो को उनके मस्कन व अन्य स्थानों से गिरफ्तार किया गया। जिन्हें मा0 न्या0 पेश कराया जा  रहा है। 

गिरफ्तार वारंटी-
01- विनोद चन्द्र उप्रेती पुत्र कैशव दत्त नि0 दुम्का बंगर बच्ची धर्मा हल्दूचौड़ लालकुआं नैनीताल उम्र- 40 वर्ष संबंधित फो0व0स0 – 3918/22 धारा 138 NI ACT ,

02- पवन पाण्डे पुत्र जमुनादत्त पाण्डे नि0 किशनपुर सकुलिया मोटाहल्दू लालकुआं उम्र-30 वर्ष संबंधित फो0व0स0 – 4453/23 धारा 138 NI ACT,

03- जीवन चन्द्र तिवारी पुत्र स्व0 मोतीलाल तिवारी नि0 ग्राम तुलारामपुर मोटाहल्दू लालकुआं उम्र-49 वर्ष संबंधित फो0व0स0 – 1643/20 धारा 420/467/471 IPC,

04- धीरज बिष्ट पुत्र स्व0 जीवन बिष्ट नि0 पाडलीपुर मोटाहल्दू लालकुआं संबंधित CCNO– 6191/20 धारा 188 IPC व 51 बी आपदा प्रबन्धन अधि0,

05- नवीन सक्सैना पुत्र स्व0 हरीश चन्द्र नि0 पार्वतीपुरम कालोनी दुम्काबंगर बच्चीधर्मा हल्दूचौड लालकुआं उम्र-48 वर्ष संबंधित CCNO- 359/22 धारा 323/504/506 IPC

06- देवेन्द्र नैनवाल पुत्र लक्ष्मण नैनवाल नि0 राजीव नगर 1 बिन्दुखत्ता लालकुआं उम्र-24 वर्ष संबंधित CCNO- 7575/19 धारा 504/506 IPC

07- दीपक सिंह रावत पुत्र स्व0 पुष्कर सिंह रावत निवासी पूर्वी घोड़ानाला बिन्दुखत्ता लालकुआँ नैनीताल उम्र-32 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0स0- 170/29 व फौ0वा0स0- 39/20 धारा- 8/21 NDPS Act,

08- मुख्तयार अहमद पुत्र जमील अहमद निवासी लाईनपार हाथीखाना लालकुआं जिला नैनीताल सम्बन्धित फौ0वा0सं0 1069/24 धारा 138 एनआईएक्ट

गिरफ्तारी टीम— – व0उ0नि0 प्रथम हरेन्द्र सिंह नेगी – 0उ0न0 II दीपक सिंह विष्ट – उ0नि0 गौरव जोशी
कानि0 आनन्द पुरी – कानि0 तरुण मेहता। कानि0 अनिल शर्मा – कानि0 राजेश सिंह – कानि0 गुरमेज सिंह – रि0का0 सुनील कुमार


Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page