Connect with us

उत्तराखण्ड

रीठा साहिब गुरूद्वारे में दूर दूर से आए कई श्रद्धालुओं ने अपनी सेवा देकर बिल्डिंग के लेंटर का कार्य पूर्ण किया,,

हयात राम रीठा साहिब

चंपावत ,रीठा साहिब में गुरुद्वारे की छ नंबर की बिल्डिंग का लेंटर का कार्य किया गया जिसमें कई जगह से आए हुए सिख तीर्थ यात्री तथा स्थली जनता की भागतीभाव एवम श्रद्धा के साथ बाबा जी के माध्यम से अदारस प्रारंभ करने के पश्चात लेंटर की सेवा शुरु की गई इस मौके पर उत्तर प्रदेश के कई जिले से तीर्थ यात्री आए जिसमें लगभग 330 शिखर तीर्थ यात्रियों ने इस महान सेवा से अपना सहयोग दिया इस मौके पर लखीमपुर खीरी बलिया पुरनपुर पीलीभीत बहेड़ी की किच्छा रुद्रपुर नाना माता साहिब खटीमा मझोला पीलीभीत बीसलपुर माधव टांडा बरेली हल्द्वानी रामनगर वह स्थानीय लोगों ने सेवा भाव की इस मौके पर कर सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह ने सभी तीर्थ यात्राओं का आभार प्रकट किया और सभी को प्रसाद वितरण किया इस मौके पर उनके साथ रीठा साहिब प्रबंधक बाबा श्याम सिंह ने मीठी मीठी का प्रसाद तथा स्वरूप भेद किया उनके साथ में आए हुए बाबा लोग बाबा सतनाम सिंह पीलीभीत गुरमीत सिंह बीसलपुर बाबा कुलदीप सिंह बाबा रेशम सिंह कुलवंत सिंह कला सिंह ज्ञानी हीरा सिंह सागर सिंह सतनाम सिंह लांगरी सोनी गोरी मलकी चरणजीत सिंह सतनाम सिंह केशरी देवी रेखा कोहली आकांक्षा कोहली आकृति कोहली अनमोल पंकज मशीन में फोरमैन दीवान राम जी सोनी सिंह साथ में सहयोग करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता भगवान राम गीता साहब वालों ने सभी संगत को जलेबी बूंदी पकौड़ी पुरिया खीर दाल रोटी सब्जी चावल का लंगर वितरण किया गया इस मौके पर कर सेवा के संत बाबा बचन सिंह जी दिल्ली वालों ने वह उनके सहयोगी बाबा सुरेंद्र सिंह जी ने भी पूरे भारत विश्व का धन्यवाद किया सभी सिख तीर्थ यात्रियों के द्वारा तथा संगत के द्वारा दीवान हां लंगर हॉल कमरे की व्यवस्थाएं की जा रही हैं यह तभी संभव है जब सभी तन मन धन से करेंगे उन्हें सभी संगत को संबोधित भी किया नानकमत्ता के प्रबंधक रणजीत सिंह भी मौजूद रहे इस मौके पर दिल्ली से भी कुछ तीर्थ यात्रियों ने दरिया कमल चंद्र है तकिया की सेवा कीजिए मशीनों द्वारा साफ सुथरा किया गया है रीठा साहिब में लगभग पहले से ही 200 कमरे मौजूद थे इस बिल्डिंग को जोड़ कर 80 कमरे और तैयार हो जाएंगे, करीब 280।कमरे बन कर तैयार हो जाएंगे ताकि दूर दराज से आए श्रद्धालुओं को रहने की कोई सुविधा न हो बाबा सुरेंद्र सिंह जी ने कहा की यह सब गुरू के आदेश से एवम संगत के सहयोग से आज ये कार्य हुए हैं आगे भी इस तरह के कार्य किए जाएंगे उन्होंने संगत का आभार व्यक्त किया है की गुरु की संगत के बिना सारे कर अधूरे हैं गुरु की संगत की भागीदारी से ही सारे कार्य किया जा सकते हैं उन्होंने प्रशासन का भी आभार व्यक्त किया है की समय-समय पर अधिकारी गण गुरु का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं


Continue Reading
You may also like...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page