Connect with us

उत्तराखण्ड

बिजली विभाग की लापरवाई से कभी भी अनोहोनी घटित हो सकती है।

RS gill reporter

बिजली विभाग वालों की मनमानी कारण व्हाट्सएप पर लिखित रूप मे आवेदक को लगातार अधिकारी मूक बने हुए हैं।
6 मई 2022 मे आवेदन पत्र व्हाट्सएप पर देकर सारे अधिकारियों व कर्मचारियों को अवगत कराया था .।
लेकिन आज तक बिजली विभाग के सितारगंज के अधिकारियों द्वारा प्रार्थनी मंजीत कौर थारू गोरीखेड़ा ,सितारगंज की अंयत्र बिजली पोल शिफ्ट नहीं गया.। bpl पात्र प्रार्थनी मंजीत कौर जहाँ पर गेट( दरवाजा )लगना है वहाँ गेट के सामने पोल को अनावश्यक रूप से लगाया जा रहा है।दरवाजा खुलने व बंद होने मे दिक्कत आ रही है ।जिसकी जिम्मेदारी सब संबंधित अधिकारियों की होगी ।जिसमें कभी करंट आ सकता है व दरवाजा खुलने बंद करने काफी परेशानी का सबब बना हुआ है।
देहरादून के संबंधित अधिकारियों से लेकर बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों को व्हाट्सएप पर लिखकर आवेदन किया ।क्योंकि मंजीत कौर पति रामसिंह गिल पैरालिसिस के कारण बोलने में व फोन पर बात करने में दिक्कत आ रही थी।आवेदन प्रार्थनी मंजीत कौर अनपढ है ।
किसी संबंधित अधिकारी ने गरीब प्रार्थनी मंजीत कौर की सुनवाई नहीं की।मनमानी नहीं तो क्या है।
सुनवाई नहीं होने के कारण बिजली के पोल से दरवाजा खुलने व ब़द मे समस्या हो रही है ।कोई भी प्रार्थनी मंजीत कौर आवेदन स्वीकार नहीं किया जा रहा है।अगर संबंधित अधिकारियों की ऐसी मनमानी करने पर अभी तक प्रार्थनी खामोशी का नाजायज फायदा उठा रहे हैं।प्रार्थनी बिजली का पोल थारू गोरीखेड़ा, सितारगंज मे है।
पैरालिसिस होने के कारण बे फालतू परेशान किया जा रहा है.
इस तरह की शिकायत करने के देहरादून जाना पड़ सकता है।ः
लगता है सरकार के यहाँ हर सब अधिकारी भ्रष्ट हैं।
अब bpl पात्र कार्ड धारक की मंजीत कौर काफी परेशान दिख रही है।

वैसे अनेक प्रकार की समस्याओं से जूझ रही है।घर में पति बीमार पड़ा है व 20 दिन पहले से प्रार्थनी बीमार चल रही है ।जो अपने भाई भी यहाँ बीमारी की हालत से जूझ रही है। अब घर पर दरवाजा लगा दिया गया है ।हर प्रकार की जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी।

Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page