Connect with us

उत्तराखण्ड

पैसे के लिए मौसी ने 6 माह के दुधमुंहे का अपहरण कर डेढ़ लाख में बेचा दिया पांच आरोपी गिरफ्तार,,

हुगली। पैसे के लिए इंसान किस कदर गिर जाता है इसका प्रमाण एक बार फिर उक्त घटना से मिलता है। हुगली जिले के चुंचुड़ा में महज डेढ़ लाख रुपये के लिए एक चचेरी मौसी पिंकी गुप्ता ने 6 माह के मासूम बच्चे का अपहरण करवाया और फिर उसे डेढ़ लाख रुपए में बेच दिया। लेकिन पुलिस जांच में मात्र चार घंटे में ही आरोपी चचेरी मौसी की पोल खुल गई और पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया और 4 महिलाओं समेत कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।जागने के बाद मामन ने देखा कि उसका 6 माह का बेटा उसके पास नही है। जब पिंकी से पूछा गया तो उसने बताया कि बच्चे को उसका पिता ले गया है। मामन के पति से पूछे जाने पर वह भी बच्चे के बारे में कुछ नहीं बता सके। इसके बाद उन्होंने स्थानीय स्तर पर भी खोजबीन की तो बच्चा नहीं मिला। मजबूर होकर बच्चे की मां चुंचुड़ा थाने पहुंची और बच्चे के लापता होने की सूचना दी। पुलिस ने बच्चे के पिता भानू से थाने में पूछताछ किया तो भानू ने कहा कि वह अपने बेटे को नहीं ले गया। फिर पुलिस ने पिंकी और उन लोगों से पूछताछ शुरू की जो लोग पार्टी में,इधर पुलिस ने चुंचुड़ा के बड़ाबाजार और जोड़ाघाट इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की। इस दौरान पिंकी एक बच्चे को स्कूटर पर ले जाती हुई दिखी। सख्ती से पूछताछ में पिंकी टूट गई और सब कुछ कबूल कर लिया। चंदननगर कमिश्नरेट के डीसी बिदित राज भुंदेश ने बताया कि पिंकी ने पुलिस को बताया कि बच्चे को चंदननगर में रामेन देबनाथ को 1.5 लाख रुपये में बेचा गया था। पिंकी और उसके साथियों को अपने हिस्से का पैसा मिल गया था।,चुंचुड़ा थाने के आईसी अनुपम चक्रवर्ती के नेतृत्व में रातभर बच्चे की तलाश की गई और बच्चे को आरोपित के घर से बरामद कर लिया गया। पुलिस ने इस मामले में कुल पांच लोगों रामेन देबनाथ, पिंकी गुप्ता, संगीता विश्वास, बेबी अधिकारी और काकली चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया हैं। डीसी ने कहा कि इस ऑपरेशन में बच्चों की तस्करी करने वाला गिरोह शामिल था।,

Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page