Connect with us

उत्तराखण्ड

जनपद में खेलों एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पहली बार रन टू लिप नैनीताल के तत्वधान में रेसलिंग नैनीताल जोन का किया आयोजन,,

नैनीताल

जनपद में खेलों एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पहली बार रन टू लिप नैनीताल के तत्वधान में रेसलिंग नैनीताल जोन का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ रविवार को नैनीताल में जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजनो सो बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभाओं का विकास होता है तो वही बच्चों अपने जीवन स्तर को सुधारते हुए देश प्रदेश का नाम खेल के क्षेत्र में रोशन करते हैं।पहला रन2लाइव ट्रायथलॉन नैनीताल 2023
23 अप्रैल को आयोजन किया गया। इसमें 14 व्यक्तिगत प्रतिभागी और 12 टीमें थीं। प्रतिभागियों की कुल संख्या 50 थी। प्रतिभागियों को 270 मीटर तैरना, 25 किमी साइकिल चलाना और 10 किमी दौड़ना था। रन2लाइव एसोसिएशन ऑफ नैनीताल द्वारा आयोजित। नैनीताल के सागर देवारी ने आयरनमैन वर्ग जीता जबकि हल्द्वानी की क्लब तिकड़ी ने टीम चैंपियनशिप जीती।
.इस कार्यक्रम की शुरुआत नैनीताल के जिलाधिकारी श्री धीरज गर्ब्याल ने की, जबकि पुरस्कार वितरण श्रीमती विभा दीक्षित सीओ सिटी नैनीताल और ब्रदर हेक्टर पिंटो, सेंट जोसेफ कॉलेज नैनीताल के प्राचार्य ने किया l
खेल आयोजक रन टू लिप राजेश तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में एनसीआर पंजाब हरियाणा उत्तराखंड के लगभग पचास खिलाडियो द्वारा प्रतिभा किया गयका जिसमे ढाई सौ मीटर का स्विमिंग पचिस किलोमीटर साइकिलिंग दस किलोमीटर रनिंग रेस प्रतियोगिता किया गया है।

Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page