Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड में हुए अपराधों पर पहली बार धारावाहिक क्राईम अर्लट उत्तराखण्ड का किया फिल्मांकन ,,शैलेन्द्र कुमार

हलद्वानी। शिव शान्ती फिल्म कम्बाईन्स द्वारा आयोजित की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में शैलेन्द्र कुमार प्रोडेक्शन मैनेजर ने बताया कि शिव शान्ती फिल्म कम्बाईन्स के बैनर तले पूर्व में उत्तराखण्ड में हुए अपराधों पर पहली बार धारावाहिक क्राईम अर्लट उत्तराखण्ड का फिल्मांकन किया गया जिसमें सभी स्थानीय कलाकार थे। इस धारावाहिक का निर्मार्ण युवाओं व समाज को नशे व अपराधों के प्रति सचेत व जागरुग करने के उददेश्य से किया गया था। धारावाहिक क्राईम अर्लट उत्तराखण्ड युवाओं व समाज में अत्यधि एक लोक प्रिय होने के पश्चात अब शिव शान्ती फिल्म कम्बाईन्स द्वारा उत्तराखण्ड की कहानियों पर आधारित ओ० टी० टी० चैनलों के लिये वैब सीरिज का निमार्ण करने जा रही है। जिसकी कहानी वालीवुड के विख्यात लेखक तनवीर दुर्रानी द्वारा लिखी जायेगी। फिल्म चिंगारी (मिथुन चक्रवती, सुष्मिता सेन अभिनित फिल्म आज का रावण (मिथुन चक्रवती, शालिनि कपूर अभिनित फिल्म गौतम गोविन्दा (मिथुन चक्रवती, आदित्य पांचौली अभिनित फिल्म तेज रफतार (सतीश कौशिक मुकेश रिषि) फिल्म नारी एक खिलौना, फिल्म ब्लैक टूथ, वैब सीरिज कैसे कहू और पाकिजा (जी० टी० वी०) जैसी सुपर हिट फिल्मों के लेखक आज अपने मित्र फिल्म निर्माता निर्देशक हेमन्त कुमार भईयू के यहाँ पहली बार उत्तराखण्ड पहुँचे। तनवीर दुर्रानी ने कहा कि उन्होंने उत्तराखण्ड के बारे में बहुत सुना है। आज यहाँ की खूबसूरत फिजा व वादियों को निहारने का मौका मिला है। उन्होने कहा कि यदि सरकार द्वारा फिल्म उद्योग का बढ़ावा देगी तो निर्माता निर्देशक विदेशो की तरफ कम रूख करेंगे जिससे यहाँ के लोगो को रोजगार भी मिलेगा 1 और फिल्मों के माध्यम से उत्तराखण्ड विश्व विख्यात होगा। उन्होंने कहा कि उनके मित्र हेमन्त कुमार भईयू द्वारा निर्मित उत्तराखण्ड में बनने वाली पहली भोजपुरी फिल्म बहूरानी की कहानी भी उन्होंने ही लिखी थी लेकिन व्यस्तता के कारण शूटिंग के समय नहीं आ पाया था लेकिन आज फिर एक मौका दोबारा मिला कि क्राईम अर्लट उत्तराखण्ड की टीम के साथ उत्तराखण्ड की मर्डर मिस्ट्री कहानियों पर ओटीटी चैनल के लिये वैब सीरिज बनाने का उन्होंने हेमन्त भईयू निर्देशक रजनीश थापा व कैमरा मैन सिडसिलेरिया को धारावाहिक क्राईम अर्लट उत्तराखण्ड के खूबसूरत फिल्मांकन के लिये बधाई दी। तनवीर दुर्रानी ने कहा कि क्राईम अर्लट उत्तराखण्ड की टीम क्षेत्रिय कलाकारों को अपनी कला का प्रर्दशन करने के लिये एक खुला मंच दे रहे हैं। उन्होंने सभी कलाकारों से आवहान ज्यादा से ज्यादा कलाकार क्राईम अर्लट उत्तराखण्ड की टीम के साथ जुड़े। बहुत जल्दी ही हल्द्वानी व दिल्ली में वेब सीरिज के लिये ऑडिशन किये जायेंगे। इस अवसर पर हेमन्त कुमार भईयू, रजनीश थापा, सिड सिलेरिया, घनश्याम भटट, विजय गौड़, वासू खान, ललित जोशी, सोनी अनीस ऐनी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page