Connect with us

उत्तराखण्ड

जनसख्या स्थिरीकरण पखवाड़े का शुभारंभ डॉ भागीरथी जोशी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल एवं डॉ एल एम इस रावत प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक बी डी पांडे नैनीताल द्वारा बी0ड़ी0 पांडे जिला चिकित्सालय नैनीताल मे किया गया.,

नैनीताल जनसख्या स्थिरीकरण पखवाड़े का शुभारंभ डॉ भागीरथी जोशी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल एवं डॉ एल एम इस रावत प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक बी डी पांडे नैनीताल द्वारा बी0ड़ी0 पांडे जिला चिकित्सालय नैनीताल प्रांगण मे किया गया.
इस वर्ष की थीम आजादी के अमृत महोत्सव मे हम ले यह सकल्प -परिवार नियोजन को अपनाएंगे खुशियों का विकल्प पर प्रकाश डालते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कहा गया कि दुनियाभर में 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है.
इस विशेष दिन को मनाने का उद्देश्य बढ़ती आबादी से जुड़ी समस्याओं के प्रति लोगों को जागरूक करना है ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कहा गया परिवार नियोजन अपनाने पर पुरुष नसबंदी हेतु 2000 रुपया, महिला नसबंदी हेतु 1400 रुपया, प्रसव के 7 दिन भीतर 2200 रुपया प्रदान किया जाता पी0पी0 आई0यू0सी0 डी0 अपनाने पर 300 रुपया, प्रदान किया जाता है
कार्यक्रम मै डॉ एल0एम0एस0 रावत, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक बी0डी0 पांडे जिला चिकित्सालय नैनीताल, द्वारा कहा गया कि आशा अपने अपने क्षेत्रों मे जाकर परिवार नियोजन अपनाने के लिये लोगो को प्ररित करेगी।
डॉ एन0सी0 तिवारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन0एच0एम0 एक सार्थक कल की शुरआत एक कल के साथ लड़की की शादी 18 वर्ष के बाद होनी चाइये, 2 बच्चो मैं कम से कम 3 साल का अंतर रखे, बच्चो मैं अंतर रखने के लिये गर्भ निरोधक माला ड़ी, कॉपर टी, इंजेक्सशन, पुरुष नसबंदी, महिला नसबंदी का उपयोग करे।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन मेहरा द्वारा उपस्थित आशा कार्येकर्ता को अवगत कराया की विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विभिन्न इकइयों मे परिवार नियोजन शिविर आयोजित किये ज़ा रहे हैँ.
जी0एन0एम0टी0 सी की छात्रओं प्रिया, हिमांसी, आँचल द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये ।
कार्यक्रम मै डॉ एल0एम0एस0 रावत, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक बी0डी0 पांडे जिला चिकित्सालय नैनीताल, डॉ एन0सी0 तिवारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन0एच0एम0 , डॉ सजीव खर्कवाल ,बाल रोग , मदन मेहरा जिला कार्यक्रम प्रबंधक , डॉ दिनेश पांडे फार्मासिस्ट, दीपक कांडपाल, दीवान बिष्ट, ललित डोडियाल, प्रभा पंत, विद्यया पांडे, दीप्ति धामी, वंदना उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दिनेश पांडे द्वारा किया गया ।

Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page