Connect with us

उत्तराखण्ड

आखिरकार सामाजिक कार्यकर्ता बृजवासी की मेहनत रंग लाई विभाग बिलासपुर सिंचाई नहर के ट्रेल पर कार्य करने को हुआ तैयार ,,

आखिरकार सामाजिक कार्यकर्ता बृजवासी की मेहनत रंग लाई विभाग बिलासपुर सिंचाई नहर के ट्रेल पर कार्य करने को तैयार हुआ भीमताल पिछले एक दशक से सिंचाई नहर 5 किमी. बिलासपुर नौकुचियाताल को जाने वाली में वार्ड 4 नहर का ट्रेल क्षेत्र लगभग 1 किमी. से भी ज्यादा झाड़ी और गाद-मिट्टी से भरा पड़ा था जिससे इस क्षेत्र में भीमताल झील से सिंचाई को जाने वाला पानी इस लास्ट छोर में किसानों के खेतों तक नहीं पहुंच पाता था, किसान काफी परेशान थे कईयों ने खेती करनी छोड़ दी थी, पिछले कई सालों से क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी शासन-प्रशासन से 5 किमी नहर में हेड से ट्रेल तक सिंचाई पानी पहुचाने के लिए माँग कर रहे थे जिसमें 2 बार उनकी मांग पर सिंचाई विभाग के आला अधिकारियों ने नहर का दौरा किया था और शासन को रिपोर्ट भेजी, उनकी बार-बार माँग के उपरांत सिंचाई विभाग ने सिंचाई नहर के लास्ट छोर में हनुमान मंदिर समीप से नौकुचियाताल की तरफ करीब 1 कि.मी से अधिक की झाड़ी काट नहर से गाद-मिट्टी निकासी का कार्य शुरू कर दिया है, बृजवासी ने वर्षो से लम्बित पड़ी मांग पर कार्य की शुरुआत के लिए विभाग एवं जिला प्रशासन का धन्यवाद अदा किया है l एसडीओ दिनेश सिंह रावत ने बताया कि इस कार्य का मुख्य प्रयोजन नहर के ट्रेल तक कार्य कर किसानों को सिंचाई का पानी मुहैया कराना है l🙏

Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page