Connect with us

उत्तराखण्ड

शिक्षा के अधिकार में निशुल्क पढ़ रहे बच्चों से प्रवेश व परीक्षा शुल्क नहीं लिया जा सकता – संजय सिंह,

|==ℝ𝕊 𝕘𝕚𝕝𝕝 𝕛𝕠𝕦𝕣𝕟𝕒𝕝𝕚𝕤𝕥==

बरेली। मान्यता प्राप्त शिक्षण संसथाओं के‌ संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधी मंडल प्रदेशाध्यक्ष जगदीश चन्द्र सक्सेना के नेतृत्व में शिक्षा के अधिकार कानून की जानकारी हेतु बेसिक शिक्षा अधिकारी बरेली संजय सिंह से मिला। चर्चा के दौरान बी एस ए ने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत पढ़ने वाले बच्चों से प्रवेश या परीक्षा शुल्क नहीं लिया जा सकता है। स्कूल को केवल अधिकतम रुपए चार सौ पचास मासिक शुल्क प्रतिपूर्ति पर ही सन्तोष करना होगा। यदि किसी अभिवावक की किसी स्कूल द्वारा प्रवेश शुल्क या परीक्षा शुल्क लेने की शिकायत आती है तो ऐसे स्कूल के विरुद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। इस वर्ष शुल्क प्रतिपूर्ति के भुगतान हेतु धनराशि की मांग शासन से कर दी गई है धनराशि प्राप्त होते ही स्कूलों को शुल्क प्रतिपूर्ति का भुगतान कर दिया जायेगा।
समिति की शुल्क प्रतिपूर्ति रुपए चार सौ पचास मासिक को बढ़ा कर रुपए एक हजार मासिक करने की मांग शासन को अग्रसारित कर दी जाए गी। समिति प्रतिनिधि मंडल में अधिवक्ता पंकज कुमार सक्सेना, अधिवक्ता अभय भटनागर, अभिषेक द्विवेदी, राकेश विक्रम सक्सेना, रिंकेश सौरखिया, मोहम्मद कासिम आदि शामिल रहे। वार्ता उपरांत बी एस ए कार्यालय गेट पर दो मिनट का मौन रख प्रदेश आड़ीटर संजय पौल के बहनोई के मृत्यु पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई व ईश्वर से प्रार्थना की गई कि उनके परिवार को असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।

जगदीश चन्द्र सक्सेना प्रदेशाध्यक्ष बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश व उपाध्यक्ष कायस्थ चित्रगुप्त महासभा उत्तर प्रदेश दिवंगत को श्रद्धांजलि अर्पित करता प्रतिनिधि मंडल।

Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page