Connect with us

उत्तराखण्ड

नगर आयुक्त पंकज कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में लघु कार्यशाला आयोजित की गई,

नगर निगम सभागार में नगर आयुक्त पंकज कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में एक वार्ड 1 से वार्ड 60 में प्रभावी कूड़ा प्रबंधन और वार्ड में जिन जिन घरों / संस्थानों/ बैंकर हाल / दुकानों से कूड़ा का यूजर चार्ज नही प्राप्त किया जा रहा है और जिस वार्ड में सफाई व्यवस्था में सुधार की जरूरत है विषय में दोपहर 12 बजे से 4 बजे एक लघु कार्यशाला आयोजित की गई
जिसमे निम्न लोग शामिल रहे।मनोज नेगी बैनी सेना प्रोजेक्ट मैनेजर। चतर सिंह सफाई निरीक्षक।।बैनी सेना वार्ड नं एक से वार्ड 60 के अध्यक्ष मैजिक जीनी स्मार्ट टेक सॉल्यूशन लिमिटेड के सुपरवाइजर।।नगर निगम के द्वारा संचालित डोर टू डोर कूड़ा वाहन के समस्थ चालक समस्त वार्डों के पर्यावरण परिवेसक
नगर आयुक्त द्वारा सभी वाहनों को वार्डो निरंतर संचालन हेतु दिशा निर्देश दिए ओर साथ में सभी बैनी सेना अध्यक्ष को एक एक घर और संस्था से यूजर चार्ज कलेक्शन करने आदेश दिया और साथ में निम्न संस्थाओं के चालान काटे==.1.. वार्ड नंबर 9 और वार्ड 17 में मैजिक जीनी स्मार्ट टेक सॉल्यूशन लिमिटेड को 50000/50000 रुपिए का चालान किया इनका इस वार्ड में कूड़ा प्रबंधन सही नही पाया गया जिस कारण यूजर चार्ज कलेक्शन में कमी आई=..सफाई निरीक्स, बैनी सेना प्रोजेक्ट मैनेजर और बैनी सेना प्रोजेक्ट टीम का मासिक वेतन रोका गया
3..वार्ड नंबर 7 दुर्गा सिटी सेंटर में प्लानेट कंप्यूटर और रिद्धि सिद्धि को 10 /10 हजार का चालान किया गया
निम्न बैंक्वेट हाल को नगर निगम को कूड़ा नही देने के लिए 10/10 हजार रूपए का चालान किया गया। वार्ड 5.=मधुवन बैंक्वेट हाल। कृपा सिंधु बैंक्वेट हाल==वार्ड 53.=कांता बैंक्वेट हाल.मां काली बैंक्वेट हाल.=वृंदावन बैंक्वेट हाल.क्वालिटी बैंक्वेट हाल.=शकुंतलम बैंक्वेट हाल।।वार्ड 34=रॉयल बैंक्वेट हाल,वार्ड 48=महेश्वरम बैंकर हाल=देव दुर्गा बैंक्वेट हाल,वार्ड 58,घूंघट बैंक्वेट हाल। निम्न स्कूल को भी 10/10 हजार का चालान किया गया .. रेनबो स्कूल वार्ड 60 .. हिमालया वार्ड 36 .गंगा सा स्कूल, किड्स स्कूल और हिमालया स्कूल वार्ड 55 में .वार्ड 43 में स्कॉलर स्कूल

Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page