Connect with us

उत्तराखण्ड

420 का मास्टरमाइंड व 25000 रूपये के इनामी अभियुक्त बचे सिंह को रामनगर पुलिस व एसटीएफ कुमाऊं की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार

          


वादी – श्रीमती रेशु दानी पत्नी श्री नवीन चन्द्र दानी, निवासिनी- ग्राम-करमपुर बड़ुवा, पो.ओ.-छोई, तहसील-रामनगर जिला – नैनीताल।

अभियुक्त – बचे सिंह, पुत्र श्री गोपाल सिंह अधिकारी, निवासी ढेला बन्दोबस्ती रामनगर जिला नैनीताल

विगत दिनांक 17.03.22 को वादिनी श्रीमति रेशु दानी उपरोक्त की तहरीर पर अभियुक्त बचे सिंह उपरोक्त के विरुद्ध कोतवाली रामनगर पर मुकदमा एफ.आई.आर. नं0-92/22, धारा 420 भादवि पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना वर्तमान में उ0नि0 रविन्द राणा द्वारा की जा रही है। अभियोग पंजीकृत होने के पश्चात श्री पंकज भट्ट, श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल के आदेशों के क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी श्री हरबंस सिंह के दिशा-निर्देशन व श्री बलजीत सिंह भाकुनी, क्षेत्राधिकारी रामनगर के कुशल पर्यवेक्षण में श्री अरुण कुमार सैनी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व पुलिस टीम का गठन किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित समस्त साक्ष्यों का संकलन कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के काफी प्रयास किये गये परन्तु अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा था।
दौराने विवेचना जानकारी मिली कि अभियुक्त बचे सिंह छलकपट के अपराधों में अभ्यस्त है तथा उसके विरुद्ध माननीय न्यायालय रामनगर में भी लोगो के रुपया वापिस न करने के सम्बन्ध में धारा 138 एन.आई एक्ट के कई अभियोग विचाराधीन चल रहे हैं।
अतः मा. माननीय न्यायालय से अभियुक्त बचे सिंह के विरुद्ध गैर जमानती वारण्ट प्राप्त किया गया तथा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद नैनीताल द्वारा अभियुक्त बचे सिंह उपरोक्त की गिरफ्तारी पर दिनांक 19.12.22 को 2500 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था अपराध की प्रकृति के दृष्टिगत जिसे बढाकर 25000 रुपये कर दिया गया।
उपरोक्त प्रकरण में कुमाऊं रेंज की एस.टी.एफ. टीम व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में विवेचक उ0नि0 रविन्द्र राणा को मय टीम के अभियुक्त की गिरफ्तार हेतु लगाया गया जिनके द्वारा मुखबिर मामुर कर अभियुक्त की लगातार पतारसी-सुरागरसी की जा रही थी परिणाम स्वरुप मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त उपरोक्त जब वह कमलुवागांजा हल्द्वानी से भागने की फिराक में था उसकी घेराबंदी कर उसे आज गिरफ्तार कर लिया गया है जिसका अनावरण आज कोतवाली रामनगर में किया गया। अभियुक्त को समयानुसार मा. न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।गिरफ्तारी पुलिस टीम मे एम0पी0सिंह – निरीक्षक एस0टी0एफ0 कुमाऊँ रेजSHO रामनगर अरुण कुमार सैनी
3- व0उ0नि0 रामनगर श्री अनीस अहमद -उ0नि0 रविन्द्र राणा चौकी प्रभारी ढेला रामनगर – उ0नि0 विपिन चन्द्र जोशी –STF यूनिट रुद्रपुर।-उ0नि0 के0जी0 मठपाल –STF यूनिट रुद्रपुर-कानि0 विरेन्द्र चौहान –STF यूनिट रुद्रपुर।-कानि0 राजेन्द्र मेहरा–STF यूनिट रुद्रपुर।-कानि0 गुरवन्त सिंह –STF यूनिट रुद्रपुर-कानि0 889 भारत भूषण–रामनगर।,,

                        
                  

Continue Reading
You may also like...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page