Connect with us

उत्तराखण्ड

जजी कोर्ट के पास आपसी विवाद के चलते युवक को मारी गोली,,

हल्द्वानी: नैनीताल रोड स्थित जजी कोर्ट के बाहर रविवार को फायरिंग की सनसनीखेज वारदात सामने आई। आपसी कहासुनी के बाद हुई लड़ाई में एक युवक को सिर में गोली मार दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, और घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।घटना के बाद घायल युवक के परिजन और समर्थक अस्पताल में इकट्ठा हो गए। देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जुट गई। इसी दौरान दूसरे पक्ष के दो युवक अस्पताल के बाहर पहुंचे, जिन्हें गुस्साई भीड़ ने पकड़कर पीट दिया। अस्पताल परिसर में माहौल तनावपूर्ण हो गया, जिसके बाद पुलिस को स्थिति संभालने के लिए तैनात किया गया।फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच में मामला आपसी विवाद का बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। इस घटना ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस जल्द ही मामले में खुलासा करने का दावा कर रही है।

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page