उत्तराखण्ड
उत्तराखंड मंत्रियों के यात्रा भत्ते में 30 हजार की बढ़ोतरी पर युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष का भारी विरोध,,
हल्द्वानी,उत्तराखंड के मंत्रियों के यात्रा भत्ते में सीधे महीने में 30 हजार की बढ़ोतरी पर युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत साहू ने कड़ा आक्रोश जाहिर किया है।प्रेस को जारी बयान में साहू ने कहा कि राज्य की धामी सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो गई है। सरकार को प्रदेश के दिव्यांग, बुजुर्गों, विधवा महिलाओं की पेंशन बढ़ाने के बजाय अपने नेताओं और मंत्रियों पर सरकारी खजाना लुटाने की प्रवृत्ति बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रदेश पहले ही कर्ज, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और पलायन की मार से जूझ रहा है।उसके बावजूद मंत्रियों के आवागमन के खर्च की सीमा 60 हजार से बढ़ाकर 90 हजार करना समझ से परे है। साहू ने कहा कि विधवा, तलाकशुदा, दिव्यांगों और बुजुर्गों को महंगाई के दौर में महज 1500 रुपये से गुजारा करना पड़ रहा है, वहीं मंत्रियों पर लाखों रुपये महीने लुटाए जा रहे हैं।






























