Connect with us

उत्तराखण्ड

युवा कांग्रेस नेता ने चंदन हॉस्पिटल पर लगाए गंभीर आरोप, नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन,,

हल्द्वानी, 5 जनवरी 2026: चंदन हॉस्पिटल द्वारा मात्र 2 घंटे में 80 हजार रुपये से अधिक का बिल थोपने और मृत शरीर को परिजनों को न सौंपने की शर्मनाक घटना पर युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत साहू ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते हुए अस्पताल पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की।ज्ञापन में साहू ने निजी अस्पतालों की मनमानी लूट पर रोक लगाने के लिए मानकों के आधार पर दरें निर्धारित करने और सरकार द्वारा प्राइवेट अस्पतालों पर नियंत्रण स्थापित करने की मांग उठाई। उन्होंने चंदन हॉस्पिटल को “समाज का गिद्ध” करार देते हुए कहा कि इसे पूरी तरह बंद किया जाना चाहिए, ताकि अन्य निजी अस्पतालों पर भी शिकंजा कसा जा सके। साहू का आरोप है कि हल्द्वानी के ज्यादातर अस्पताल लूट केंद्र बन चुके हैं।इसके अलावा, उन्होंने पर्वतीय क्षेत्रों के सरकारी अस्पतालों में सैंपलों की जांच के लिए चंदन डायग्नोस्टिक्स पर ही निर्भरता पर सवाल उठाए। साहू ने पूछा कि आखिर यह जांच यहीं क्यों होती है? क्या यह भी नेताओं द्वारा संचालित लूट का अड्डा तो नहीं?नगर मजिस्ट्रेट ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। यह घटना हल्द्वानी में स्वास्थ्य सेवाओं की खराब स्थिति को उजागर करती है, जहां मरीजों और उनके परिजनों का शोषण आम हो गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page