Connect with us

उत्तराखण्ड

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत वर्ल्ड हेरिंग डे के उपलक्ष्य पर कार्यशाला का आयोजन,,

हलद्वनी,, डॉ एच0सी0 पंत , मुख़्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल के निर्देश पर होटल कुमाऊँ इन हल्द्वानी पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत वर्ल्ड हेरिंग डे के उपलक्ष्य पर कार्यशाला का आयोजन किया गया डॉ चंद्रा पंत नोडल अधिकारी एन0सी0डी0 डॉ संजीव खर्कवाल, अपर मुख़्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ रजत भट्ट, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ कविता लोहानी ई0इन0टी0 सर्जन बेस हॉस्पिटल हलद्वनी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ किया गया।
डॉ चन्द्रा पंत नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस साल विश्व श्रवण दिवस की थीम ‘मानसिकता बदलना, कानों की और सुननी की शक्ति की देखभाल को सभी के लिए वास्तविक बनाने के लिए खुद को सशक्त करना.’ इस थीम का मकसद कानों की दिक्कतों को लेकर आम लोगों में व्याप्त गलत धारणाओं और मानसिकता को खत्म करना है और लोगों को सुनने की शक्ति बनाए रखने के लिए प्रेरित करने के साथ ही इन दिक्कतों को दूर करने के प्रति जागरुक करना भी है.
सुनने की क्षमता हमारे लिए कितनी जरूरी है, यह बात हमें तब समझ आती है जब कोई सुन नहीं पाता है या उससे जुड़ी परेशानी झेल रहा होता है। दुनियाभर में लाखों-करोड़ों लोग इस परेशानी का सामना कर रहे हैं। ऐसे में इस समस्या के बारे में जागरूकता फैलाने के उदेश्य से हर साल 3 मार्च को वर्ल्ड हियरिंग डे (World Hearing Day) मनाया जाता है। यह दिन सुनने की क्षमता में आई कमी के बारे में जागरूकता फैलाने और कान के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। अगर आप भी अपने कानों की सेहत का ख्याल रखना चाहते हैं तो इन कुछ उपायों को अपनी दिनचर्या में ज़रूर शामिल करें।

तेज़ आवाज़ से कानों को बचाएं, तेज़ आवाज़ों के संपर्क में आना सुनने की क्षमता कम करता है। चाहे वह मशीन हो संगीत कार्यक्रम हो या हेडफ़ोन के साथ संगीत सुनने जैसी मनोरंजक गतिविधियों हो. तेज़ आवाज़ों के लंबे समय तक संपर्क में रहने से कान की नाजुक संरचना को नुकसान पहुँच सकता है। अपने कानों की सुरक्षा के लिए, शोर भरे वातावरण में इयरप्लग या इयरमफ़ का उपयोग करें और हेडफ़ोन या ईयरबड का उपयोग करते समय वॉल्यूम को मध्यम स्तर पर रखें
कार्यशाला मैं मास्टर ट्रेनर डॉ कविता लोहानी ई0एन0टी0 सर्जन द्वारा चिकित्सा अधिकारियो , नर्सिंग ऑफिसर, ए0इन0एम0 को कान से सम्बंधित स्वास्थ्य की जानकारी दी गई वो उनके द्वारा प्रश्नों का निराकरण किया गया
कार्यक्रम पर मनोज बाबू, हरेन्द्र कठायत, सपना जोशी, मनोज मर्तोलिया, देवेंद्र बिष्ट सतीश सती, दीवन बिष्ट कविता जोशी उपस्थित रहे।
———————————————––————
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जनपद नैनीताल

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page