Connect with us

उत्तराखण्ड

महिला जागरूकता पर कार्यशाला का समापन

हल्द्वानी,
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र द्वारा संचालित तीन दिवसीय कार्यशाला आउटरिच प्रोग्राम का समापन वुडलैंड सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य युवाओं और महिलाओं को मानसिक एवं शारीरिक विकास के माध्यम से व्यक्तित्व निर्माण की ओर प्रेरित करना तथा विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी प्रदान करना था।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नवीन चंद लोहानी ने की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वर्तमान समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का है, इसलिए विद्यार्थियों को बदलते समय के साथ अपने आप को ढालना होगा। उन्होंने युवाओं से विश्वविद्यालय द्वारा संचालित वैल्यू एडेड कोर्स, स्किल बेस्ड कोर्स और कौशल संवर्धन पाठ्यक्रमों से जुड़ने का आह्वान किया।

महिला अध्ययन केंद्र की समन्वयक प्रोफेसर रेनू प्रकाश ने छात्रों को व्यक्तित्व विकास और महिला स्वास्थ्य से संबंधित दिशा-निर्देश दिए एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉ. भावना धोनी ने प्रवेश प्रक्रिया व विश्वविद्यालय पाठ्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। वहीं डॉ. नागेंद्र गंगोला ने विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास और बॉडी लैंग्वेज के महत्व के बारे में जागरूक किया। डॉ. नीरज जोशी ने महिला शिक्षा एवं स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर उपयोगी जानकारी दी।

कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. नमिता वर्मा ने किया तथा विद्यालय की प्रबंधक रंजना धोनी ने विश्वविद्यालय का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय सहायक निदेशक रेखा बिष्ट, विद्यालय की प्राचार्य मनदीप कौर, अकादमी प्रबंधक लता खोलिया, वरिष्ठ शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page