उत्तराखण्ड
वायुसेना भर्ती प्रक्रिया पर कार्यशाला, युवाओं को मिली अग्निवीर योजना की जानकारी,,
कोटद्वार ,,जानकी नगर स्थित रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में द्वितीय वायुसैनिक चयन केंद्र, वायुसेना मुख्यालय, दिल्ली की ओर से अग्निवीर वायु भर्ती के संदर्भ में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का संचालन संयोजक रोहित बलोदी ने किया। उन्होंने बताया कि वायुसेना मुख्यालय, दिल्ली से पहुंचे सार्जेंट बी. एम. उपाध्याय और सार्जेंट राकेश कुमार सारण ने विद्यार्थियों को भारतीय वायुसेना में चयन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों की विस्तार से जानकारी दी। दोनों अधिकारियों ने अग्निवीर भर्ती के लिए आवश्यक शारीरिक मापदंड, शैक्षणिक योग्यता और चयन की तैयारी के प्रमुख बिंदु साझा किए।सार्जेंट उपाध्याय और सार्जेंट सारण ने बताया कि भर्ती के उपरांत उम्मीदवारों को मिलने वाले लाभ, प्रशिक्षण सुविधाएँ एवं चार वर्ष की सेवा अवधि के बाद अन्य सरकारी विभागों में मिलने वाले आरक्षण के प्रावधान युवाओं के लिए एक सशक्त अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे अग्निवीर योजना के माध्यम से देशसेवा का गौरव प्राप्त करें।उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी भारतीय वायुसेना में भर्ती हेतु अपना पंजीकरण agnipathvayu.cdac.in पोर्टल पर कर सकते हैं।कार्यशाला में विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती, उपप्रधानाचार्य अनिल कोटनाला, राहुल भाटिया, भूपेंद्र सिंह एवं रोहित बलोदी सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।























