उत्तराखण्ड
छोटे छोटे रोजगार से जोड़ महिलाओं की आर्थिकी होगी मजबूत — डॉo हरीश सिंह बिष्ट
चंदन सिंह कुल्याल भीमताल,,
भीमताल ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट ने पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंत नगर के तत्वाधान में आयोजित भारतीय कृषि अनुसंधान मुर्गी पालन पशु पालन अनुसूचित जाति समुदाय को सशक्तिकरण के लिए छमता विकास दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। ब्लॉक मुख्यालय में ग्रामीण महिलाओं को दिए जा रहे प्रशिक्षण में प्रमुख ने कहा प्रशिक्षण से किसानों की आय बड़ाने व आर्थिक की उन्नति करेगा। छोटे छोटे उद्यमों से पलायन को रोकने के साथ ग्रामीणों की आय बढ़ेगी। महिलाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। हमारा प्रयास निरंतर ग्रामीण महिलाओं को पशुपालन में बढ़ावा देने के लिए मुर्गी पालन, गाय पालन, बकरी पालन सहित अन्य योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। विभागीय प्रशिक्षण वक्ताओं ने जानवरों के पालन पोषण उनके रोगों से बचाव जानवरो को पालने में सब्सिडी, हस्तकला , तकनीकी कला सहित अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान डाo बलवान सिंह, डॉo बी के मंडल, डॉo रिम्पू सुधन, डॉo सुधा,सतीशकुमार,प्रोद्योगिक संस्थान पंतनगर से टीम रिप परियोजना से डॉ. सुरेश मठपाल अवनीश पांडे ,जगदीश जोशी, चंदन , अंजू पांडे , पुष्पा देवी,सरस्वती रौतेला , हेमा मेहता, चंपा देवी, सुषमा देवी सहित लाभार्थी विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।