Connect with us

उत्तराखण्ड

महिला लायनेस क्लब हल्द्वानी द्वारा जन्माष्टमी पर भव्य वेशभूषा प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन,

हल्द्वानी, – जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर महिला लायनेस क्लब हल्द्वानी ने बुधवार को “कान्हा के रंग बच्चों के संग” शीर्षक से भव्य वेशभूषा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रुद्राक्ष बैंक्वेट हॉल, नवाबी रोड हल्द्वानी में किया।

क्लब की अध्यक्षा कुसुम दिगारी और सचिव तनुजा जोशी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब की महिलाओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि सुमित्रा प्रसाद और रेनू अधिकारी जी रहीं।

प्रतियोगिताओं के परिणाम:

  1. शिशु वर्ग (1 दिन – 2 वर्ष, वेशभूषा आधारित)
    • प्रथम स्थान: हर्षवर्धन क्वारा
    • द्वितीय स्थान: अनिरुद्ध सिंह
    • तृतीय स्थान: मानवी नेगी
      (जज – श्रीमती किशुंक गौर)
  2. बाल वर्ग (3 – 5 वर्ष, मन्त्रोच्चार एवं वेशभूषा)
    • प्रथम स्थान: तृषा गुप्ता
    • द्वितीय स्थान: निवान सिंह
    • तृतीय स्थान: वरुन्य पटेल
      (जज – श्रीमती स्वयम प्रभा भंडारी)
  3. महिला वर्ग – कृष्ण भोग थाल प्रतियोगिता (भोग की सजावट, पकवान व विविधता के आधार पर)
    • प्रथम स्थान: कुसुम लता केसदवानी
    • द्वितीय स्थान: मन्ना परगांई
    • तृतीय स्थान: रश्मि टंडन
      (जज – श्री यश जसवाल)

सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों और महिलाओं ने कृष्ण भक्ति और जन्माष्टमी के रंगों से सजी सुंदर प्रस्तुतियाँ दीं।

कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष कुसुम दिगारी ने सभी प्रतिभागियों, जजों, अतिथियों और सहयोगी गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया।

विशेष उपस्थिति:
रीता अग्रवाल, ऊषा मुकेश, शालिनी गुप्ता, हेमा नेगी, इंदु अग्रवाल, कामिनी पाल, मीरा पाल, अलका वार्ष्णेय, पल्लवी, प्रीता जैन, राधा अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, अनीता गुप्ता, छवि, गीतू केसरवानी, कृष्णा बंसल, मनी अग्रवाल, मीनाक्षी गुप्ता एवं क्लब की सचिव तनुजा जोशी सहित कई सदस्य।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page