उत्तराखण्ड
न्याय मांगे गए तो डाल दिया जेल,,
हल्द्वानी में जिम ट्रेनर ज्योति मेर और अंकित की हत्या मामले में पहाड़ी आर्मी अध्यक्ष हरीश रावत एसएसपी नैनीताल से न्याय मांगने पहुंचे तो वहां मौजूद पुलिस अधिकारी राजेश यादव ने उनके साथ कथित अभद्रता की और हिरासत में लिया; एक घंटे बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
पुलिस पर आरोप है कि वह मामले की निष्पक्ष जांच करने की जगह न्याय मांगने वालों को धमका रही है और परिजन व महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार कर रही है। घटनास्थल पर महिलाओं ने विरोध व हंगामा किया, और हरीश रावत सहित संगठन ने पुलिस पर आरोपी पक्ष को बचाने, जनभावनाओं को दबाने और मोर्चा खोलने की चेतावनी दी।
इससे संबंधित अन्य जानकारी:
- पहाड़ी आर्मी अध्यक्ष हरीश रावत पर पहले भी विवाद और एफआईआर दर्ज हुई हैं, जिनमें आर्मी संगठन से जुड़े भूमि कानून व सामाजिक हितों के मुद्दे शामिल रहे हैं।
- घटना को लेकर हल्द्वानी सहित कई सामाजिक संगठनों ने पुलिस कार्रवाई और न्याय में देरी का विरोध किया है।





