उत्तराखण्ड
बाजार क्षेत्र के अघोषित विद्युत कटौती को लेकर व्यापारियों में रोष अधिकारियों को दी चेतावनी,
पवनीत सिंह बिंद्रा

हल्द्वानी,,,,विद्युत विभाग द्वारा कल दिनांक 19.5,2025 दोपहर से किसी खराबी आजाने के कारण मुख्य बाजारी क्षेत्र मे आंख मिचौली के साथ सप्लाई देर रात तक देता रहा
वही आज 20.05.2025 को सुबह से विद्युत विभाग द्वारा बाजार क्षेत्र में सप्लाई नहीं दे पा रहा है अघोषित विद्युत कटौती किये जाने पर विभाग अधिकारियों को चेतावनी देते हुए व्यापारियों ने अपना रोश व्यक्त किया है बिजली विद्युत विभाग की सप्लाई ना आने के कारण बाजार क्षेत्र का कारोबार पूर्ण रूप से ठप सा हो गया है जिसकी वजह से ग्रहाकों को आम जनमानस को बाजार क्षेत्र में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है
बिजली ना होने के व्यापारी अपना कारोबार नहीं कर पा रहे हैं इन्वर्टर भी पूर्ण रूप से अपनी सप्लाई देकर थक चुके हैं ऊर्जा प्रदेश होने के साथ-साथ महंगी बिजली को भी व्यापारी एव् आम जनमानस विभाग से ले रहा है वहीं चिलचिलाती भीषण इस गरमी में बिना लाइट पंखे के दुकान में बैठ कर कारोबार करना बड़ा मुश्किल सा हो रहा है विद्युत विभाग अधिकारियों द्वारा व्यापारियों को आश्वासन दिया गया है कि शीघ्र आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी जल्द आपूर्ति ना होने के कारण व्यापारियों द्वारा रोश व्यक्त किया है रोश व्यक्त करने वालों में वालों में मुख्य रूप से मटर गली व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली,हलद्वानी महानगर महामन्त्री राजीव जयसवाल,एसोसिएशन के महामन्त्री अतुल गुप्ता,प्रेम चौधरी,मोईन बाबा,अजय गुप्ता,राहुल दुआ,मयंक वार्ष्णेय ,लक्ष्मी नारायण,मनोज साहू,विनोद कुमार,मुकुंद गुप्ता,जाकिर हुसैन सिद्दीकी,इकरार अहमद,अखलाक सलमानी, जसपाल सिंह लस्सी आदि व्यापारी ने गहरा रोश व्यक्त किया
