उत्तराखण्ड
राजपुरा आर्मी कैंट के पास ट्यूबवेल की दीवार खराब, सैकड़ों परिवारों को पानी की किल्लत में मची त्राहि त्राहि,,
,
राजपुरा, 23 दिसंबर 2025: राजपुरा आर्मी कैंट के पास लगे ट्यूबवेल की दीवार खराब होने के कारण आज इलाके के सैकड़ों परिवारों को पीने का पानी नहीं मिल सका। इस समस्या से परेशान स्थानीय निवासियों ने विभागीय अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।पार्षद प्रतिनिधि और युवा नेता हेमन्त साहू ने विभागीय अधिकारियों से तत्काल वार्ता कर समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की। साहू ने बताया कि रानीबाग क्षेत्र में पिछले 20 दिनों से अधिक समय से पानी की लाइन डैमेज होने के कारण जलापूर्ति बाधित है। विभाग की लापरवाही से लोगों में भारी रोष व्याप्त है, और क्षतिग्रस्त लाइन को खोजने में भी विफलता मिल रही है, जिससे निवासियों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।पार्षद प्रीति आर्या की चेतावनीइस बीच, पार्षद प्रीति आर्या ने समस्या के शीघ्र समाधान न होने पर आंदोलन छेड़ने की चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि यदि जल जीवन मिशन या संबंधित विभाग ने तुरंत कार्रवाई नहीं की, तो स्थानीय लोग सड़कों पर उतरेंगे।स्थानीय निवासी इस मुद्दे पर प्रशासन से त्वरित हस्तक्षेप की अपील कर रहे हैं, ताकि दैनिक जीवन सामान्य हो सके भले ही सरकार ने हर घर नल हर घर जल का नारा दिया है लेकिन नल तो जरूरी लगे लेकिन उनमें जल नहीं है जल मिशन के तहत अमृत योजनों में लाखों घरों में नल जरूर लगे लेकिन उसमें जल नहीं है करोड़ो रूपये की योजनाओं का अधिकारी पलीता लगा रहे हैं कि एक बार जरूरत नहीं समझती न ही कोई सर्वे किया गया सिर्फ ठेकेदारों के माध्यम से कागज़ी करवाई की गई लेकिन जल आज तक नल में नहीं दिखाई दिया, सवाल उठते हैं सरकारें तमाम तरह योजनाओं का ढिंढोरा पीटती है लेकिन वो सब दस्तावेजों में सिमट कर रह जाता है मजबूरन जनता को इन अधिकारी के दफ्तरों में धरना प्रदर्शन करना पड़ता है,,










