Connect with us

उत्तराखण्ड

राजपुरा आर्मी कैंट के पास ट्यूबवेल की वॉल खराब, सैकड़ों परिवारों को पानी की किल्लत,,

हल्द्वानी/राजपुरा। राजपुरा आर्मी कैंट के पास लगे ट्यूबवेल की वॉल खराब होने के कारण सोमवार को इलाके के सैकड़ों परिवारों को पीने के पानी की एक बूंद भी नहीं मिल सकी। इस समस्या से त्रस्त स्थानीय निवासियों ने जल विभाग की लापरवाही पर गहरा रोष जताया है।पार्षद प्रतिनिधि एवं युवा नेता हेमन्त साहू ने तत्काल विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की। साहू ने बताया कि रानीबाग क्षेत्र में पिछले 20 दिनों से अधिक समय से लाइन डैमेज होने के कारण पानी की आपूर्ति पूरी तरह बाधित है। विभाग की लापरवाही से प्रभावित लोग पानी के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं, जबकि क्षतिग्रस्त लाइन का पता लगाने में भी अधिकारी विफल साबित हो रहे हैं।पार्षद प्रीति आर्या की चेतावनी: समस्या न सुलझी तो आंदोलनइधर, पार्षद प्रीति आर्या ने विभाग को साफ चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो स्थानीय लोग सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। आर्या ने कहा कि बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस पानी की किल्लत से दैनिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, खासकर महिलाओं और बच्चों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। जल विभाग से उम्मीद है कि वे शीघ्र कार्रवाई कर सामान्य आपूर्ति बहाल करेंगे

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page