उत्तराखण्ड
ब्लॉक प्रमुख चुनाव: पिथौरागढ़ के सात विकासखण्डों में मतदान संपन्न, परिणाम घोषित,
पिथौरागढ़, – जनपद के आठ में से सात विकासखण्डों में आज ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख एवं कनिष्ठ प्रमुख पदों के लिए मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। दोपहर 3 बजे मतदान समाप्त होने के बाद तुरंत मतगणना की गई और परिणाम घोषित किए गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी तथा पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने विकासखण्ड विण मुख्यालय में चुनाव प्रक्रिया का स्थलीय निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने बताया कि मुनाकोट विकासखण्ड में ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख और कनिष्ठ प्रमुख सहित जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। शेष सात विकासखण्डों में चुनाव सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुए।
उन्होंने सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए जनपदवासियों का आभार व्यक्त किया और चुनाव को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग के लिए अधिकारियों,एवं कमचारियों तथा पुलिस प्रशासन का धन्यवाद किया गया,





