उत्तराखण्ड
पिथौरागढ़ में कल 8 ब्लॉकों में प्रमुख पदों के लिए मतदान, तैयारी पूरी,
पिथौरागढ़, , जिले के आठ विकासखण्डों में कल, 14 अगस्त को ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख और कनिष्ठ प्रमुख पदों के लिए मतदान होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया कि मतदान सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा, जिसके तुरंत बाद मतगणना शुरू होगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे।
निर्वाचित सदस्यों को मतदान के समय अपना प्रमाण पत्र और पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य है। मतदान प्रक्रिया में नीले रंग के स्केच पेन का प्रयोग होगा। मतगणना के दौरान प्रत्याशी के साथ केवल एक प्रस्तावक या अनुमोदनकर्ता को ही प्रवेश की अनुमति होगी।
तैयारियों की समीक्षा के लिए आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण आयोजित हुआ, जिसमें सभी ARO, उपजिलाधिकारी और जोनल मजिस्ट्रेट शामिल हुए। जिलाधिकारी ने सुरक्षा और बैरिकेटिंग की पुख्ता व्यवस्था के निर्देश दिए।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी रामा गोस्वामी और जिला पंचायतराज अधिकारी हरीश आर्या मौजूद रहे।





