Connect with us

उत्तराखण्ड

तिरुपति सीमेंट्स प्रोडक्ट्स कंपनी के महाप्रबंधक सचिन यादव के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे दर्ज: विनीत बल्यूटिया

हल्द्वानी ,,विनीत बल्यूटिया ने तिरुपति सीमेंट्स प्रोडक्ट्स कंपनी के महाप्रबंधक सचिन यादव द्वारा 08/02/2025 को मुखानी थाने में उनके (विनीत बल्यूटिया) के नाम से स्टोर यार्ड में घुसने, गाली गलौच करने, वाहनों के शीशे तोड़ने व असलाह लहराने की तहरीर को झूठ करार देते हुए कहा कि वे 05 फरवरी को दिल्ली से फ्लाइट जिसका PNR संख्या AI B9ZW5V से विशाखापटनम गए हुए है और उनकी वापसी 10 फरवरी को है। विनीत बल्यूटिया ने बताया कि उनको फोन के माध्यम से लोगों ने बताया कि अखबारों में खबर छपी है कि तिरुपति सीमेंट्स प्रोडक्ट्स कंपनी के महाप्रबंधक सचिन यादव द्वारा मुखानी थाने में उनके खिलाफ तहरीर दी है । उन्होंने कहा कि उनका पक्ष सुने बिना अखबार की खबर से उनकी मान हानि हुई है। उन्होंने कहा हल्द्वानी पहुंच के तिरुपति सीमेंट्स प्रोडक्ट्स कंपनी के महाप्रबंधक सचिन यादव के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने व मान हानि का मुकदमा दर्ज कराएँगे।
विनीत बल्यूटिया ने तिरुपति सीमेंट्स प्रोडक्ट्स कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी द्वारा रियासी इलाके में गंदगी फैला रखी है जिससे बीमारी फैलने का खतरा हो रहा है । साथ ही सिचाई गूल में गंदगी व सड़ा भोजन डाला जा रहा है, जिससे खेतों में सिचाई नहीं हो पा रही है । सैकड़ों की संख्या में बिना पुलिस सत्यापन के रह रहे मजदूरों द्वारा रात को शराब पीकर हुड़दंग करने से लोग परेशान हो रहे हैं ।
विनीत बल्यूटिया ने कहा कि रियासी क्षेत्र से कंपनी को जन हित में हटाया जाया जाना चाहिये ।

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page