Connect with us

उत्तराखण्ड

किसान महासभा के नेतृत्व में बागजाला के ग्रामीणों की 27 मई को होगी “चेतावनी रैली”

हल्द्वानी ,,अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला की ग्राम कमेटी की बैठक बागजाला गांव में संपन्न। बैठक में राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा बागजाला गांव के विकास के प्रति उदासीनता दिखाए जाने पर रोष व्यक्त किया गया और सरकार व प्रशासन के इस रुख के खिलाफ सर्वसम्मति से किसान महासभा के नेतृत्व में 27 मई को बुधपार्क हल्द्वानी में विशाल “चेतावनी रैली” करने का निर्णय लिया गया इस रैली में सैकड़ों की संख्या में बागजाला के ग्रामीण शामिल होंगे। चेतावनी रैली मुख्य रूप से बार बार शासन प्रशासन को मांगपत्र, ज्ञापन देने, अधिकारियों से मिलने के बावजूद ग्राम बागजाला में पेयजल की समस्या के समाधान न होने, विकास कार्यों, निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने, सड़क की मरम्मत कराए जाने और भूमि के मालिकाने का प्रस्ताव बना कर जो जहां पर है उसे वहीं पर मालिकाना अधिकार देने की मांग पर सरकार और जिला प्रशासन द्वारा लगातार की जा रही उपेक्षा के खिलाफ अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी देने के लिए की जायेगी।

बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंह नेगी ने कहा कि,
कि, बागजाला बसासत आजादी के पूर्व से है जिसमें खेती किसानी पशुपालन और छोटे मोटे काम करने वाली ग्रामीण आबादी निवास करती है।
नेगी ने कहा कि, पहले तो बागजाला के लोगों से ग्राम पंचायत का अधिकार छीना गया, फिर नोटिस भेजे गए, उसके बाद नए निर्माण पर रोक लगा दी गयी, यहां तक कि निर्माणाधीन सरकारी सीसी मार्ग वन विभाग द्वारा तोड़ डाला गया और पेयजल योजना का काम भी ठप्प करा दिया गया। ग्रामीणों के अधिकारियों से मिलने पर कहा जाता है कि विभाग की ओर से कोई रोक नहीं है लेकिन विडम्बना देखिए सारा काम ठप्प पड़ा है। राज्य की भाजपा सरकार बताए कि बागजाला के विकास कार्यों पर रोक क्यों लगाई गई है, आखिर इस सब के पीछे सरकार की मंशा क्या है?

भाकपा माले नैनीताल जिला सचिव डा कैलाश पाण्डेय ने कहा कि, बागजाला की जनता अपने सवालों पर लगातार मुखर है लेकिन स्थानीय सांसद, विधाायक व भाजपा पदाधिकारी सब जानते हुए भी मामले पर खामोशी ओढ़े हुए हैं। यह स्पष्ट रूप से दिखाता है कि बागजाला गांव की समस्याओं के लिए भाजपा की राज्य सरकार सीधे तौर पर जिम्मेदार है।

बागजाला किसान महासभा के सचिव वेद प्रकाश ने कहा कि, बागजाला गांव में भारत सरकार की जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत ‘हर घर नल, हर घर जल योजना’ का काम वन विभाग द्वारा रोके जाने के बाद से अभी तक ठप्प पड़ा है। वर्तमान में पुरानी पेयजल योजना से भी पानी की सुचारू आपूर्ति में बाधा आ रही है। इसका तत्काल समाधान किया जाए।

किसान महासभा प्रचार सचिव पंकज चौहान ने कहा कि, बागजाला के निवासी पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा के अभाव में जीने को मजबूर कर दिए गए हैं। आजादी के अमृत काल में लोगों को पेयजल के लिए बार बार सड़कों पर उतरना पड़े इससे बड़ी विडंबना और क्या हो सकती है। प्रशासन को पेयजल की आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करवानी चाहिए।

मीना भट्ट ने कहा कि, जल संस्थान के अनुसार उनके विभाग की ओर से पेयजल योजना के संबंध में काम चल रहा है और उनकी ओर से कोई समस्या नहीं है वन विभाग कह रहा है कि उनकी ओर से कोई रोक नहीं
है और दोनों विभागों के बीच में बागजाला गांव की जनता पिस रही है और पेयजल की समस्या जस की तस बनी हुई है।

बैठक के माध्यम से चेतावनी दी गई कि बागजाला गांव की उपेक्षा जारी रही तो अनिश्चितकालीन आंदोलन के अलावा जनता के पास कोई विकल्प नहीं बचेगा।

बैठक की अध्यक्षता ग्राम कमेटी की उपाध्यक्ष विमला देवी और संचालन ग्राम सचिव वेद प्रकाश ने किया। इस अवसर पर आनंद सिंह नेगी, डा कैलाश पाण्डेय, पंकज चौहान, चन्दन सिंह मटियाली, मीना भट्ट, हरक सिंह बिष्ट, दौलत सिंह कुंजवाल,पुष्पा भट्ट, रईस अहमद, यासीन, कुंवर राम, हरजत्ता सिंह, भगवती भट्ट, कुंवर सिंह रावत, लीला देवी, देवकी देवी, तुलसीदेवी, हीरा देवी,
भागीरथी भट्ट, हेमा देवी, नंदी देवी, नाजिम, जहूर, चंपा देवी आदि मुख्य रूप से शामिल रहे। आनन्द सिंह नेगी
प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय किसान महासभा
फोन: 9410305100

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page