उत्तराखण्ड
शिवपुर बस्ती में विजयदशमी उत्सव एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम संपन्न,
कोटद्वार। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला कोटद्वार के सुदर्शन उपनगर की शिवपुर बस्ती में रविवार को श्री विजयदशमी उत्सव एवं संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में शस्त्र पूजन एवं एकत्रीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ संगठनात्मक जिला कोटद्वार के जिलाप्रचारक श्री कमल जी एवं कार्यक्रम अध्यक्ष विनोद ध्यानी जी द्वारा शस्त्र पूजन के साथ किया गया। मुख्य वक्ता श्री कमल जी ने स्वयंसेवकों को शताब्दी वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन है, जो नवरात्रि के पश्चात मां भवानी की आराधना और सत्य की विजय के साथ सतत राष्ट्रहित में कार्य कर रहा है।उन्होंने कहा कि 100 वर्षों की यात्रा में अनेक बाधाओं के बावजूद संघ अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर है। संघ का मुख्य उद्देश्य भारत को परम वैभव तक पहुंचाना है, जिसके लिए स्वयंसेवक सतत कार्यरत हैं। उन्होंने भगवान श्रीराम के उदाहरण से प्रेरणा लेते हुए कहा कि जिस प्रकार श्रीराम ने 14 वर्षों के वनवास के बाद असत्य पर सत्य की विजय प्राप्त की थी, उसी प्रकार स्वयंसेवक भी समाज में प्रत्येक वर्ग तक संघ के कार्यों की किरण पहुंचा रहे हैं।कार्यक्रम के पश्चात स्वयंसेवकों ने शिवपुर बस्ती के मुख्य मार्ग पर अनुशासित पथ संचालन किया। इस अवसर पर जिला प्रचारक कमल जी, नगर/खंड प्रचारक गौरव, नगर कार्यवाह प्रशांत कुकरेती, सुदर्शन उपनगर कार्यवाह विजेंद्र मेंदोला, सहकार्यवाह रोहित बलोदी, मनमोहन सिंह, राकेश चमोली सहित 60 से अधिक स्वयंसेवक गणवेश में उपस्थित रहे।
















