उत्तराखण्ड
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष में विजयादशमी और शस्त्र पूजन कार्यक्रम सम्पन्न,
हल्द्वानी ,,अमृताश्रम, लोहरियासाल बस्ती में बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विजयादशमी और शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शस्त्र पूजन से हुई, जिसमें प्रमुख वक्ता प्रांत सह प्रचार प्रमुख डॉ. बृजेश बनकोटी ने राष्ट्रभक्ति और हिंदू समाज के संगठित प्रयासों के महत्व पर जोर दिया।डा. बनकोटी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के मन में राष्ट्र और राष्ट्रभक्ति की भावना होना आवश्यक है, क्योंकि राष्ट्रभक्ति के अभाव के कारण ही वर्षों तक भारत गुलाम रहा। उन्होंने भारत माता की जय कहने वाले, अपनी संस्कृति, परंपरा और पूर्वजों पर गर्व करने वाले को ही सच्चा हिंदू बताया। संघ 1925 से लगातार हिंदू समाज को संगठित कर रहा है और इसके स्वयंसेवकों के कठोर परिश्रम से यह सबसे बड़ा स्वयंसेवी संगठन बना है।उन्होंने समाज में मतांतरण, लव जिहाद, लैंड जिहाद, जातीय संघर्ष, नशाखोरी आदि बुराइयों के विरोध में एकजुट होने का आह्वान किया। संघ ने शताब्दी वर्ष में पूरे वर्ष विभिन्न कार्यक्रमों जैसे विजयादशमी उत्सव, पूर्ण गणवेश कार्यक्रम, मंडल और बस्ती स्तर पर हिंदू सम्मेलन, गृह संपर्क अभियान, जन गोष्ठी, सामाजिक सद्भाव बैठकें और युवा सम्मेलन आयोजित करने की योजना बनाई है। इस अवसर पर कैलाश पंत, उमेश शाह, मनोज भट्ट, कमल कपिल, विधायक बंशीधर भगत, कौस्तुभ जोशी, कैलाश कपिल, दीपक जोशी और मनोज जोशी आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।प्रेषक: डॉ. नवीन शर्मा, नगर प्रचार प्रमुख
















