उत्तराखण्ड
हिंदी में पीएचडी उपाधि से सम्मानित हुए विजय यादव,,
हल्द्वानी : एमबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय (एम.बी.पी.जी.) हल्द्वानी के शोधार्थी विजय यादव को कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल ने हिंदी विषय में पीएचडी की उपाधि प्रदान की।
विजय यादव के शोध प्रबंध का विषय — “हिंदी कहानियों में बाज़ारवाद” — वर्तमान समय में अत्यंत प्रासंगिक माना जा रहा है। शोध में इस तथ्य पर विचार किया गया कि जहां कभी बाज़ार समाज का अंग था, वहीं आज समाज स्वयं बाज़ार के अधीन हो गया है। यह शोध अतीत से सबक लेने, वर्तमान में सावधानी बरतने और भविष्य में सुधार की संभावनाओं पर केंद्रित है।
शोध कार्य की शुरुआत डॉ. संतोष मिश्र के निर्देशन में हुई, पर उनकी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद यह डॉ. विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में पूर्ण हुआ। मौखिक परीक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो. डॉ. मोहन ने ली।
यूजीसी-नेट एवं जेआरएफ उत्तीर्ण विजय यादव को इस सफलता पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. शिरीष मौर्य, प्राचार्य डॉ. एन.एस. बनकोटी, डॉ. अजय कुमार, डॉ. मानसी, हरिश्चंद्र यादव व श्रीमती कमला सहित कई विद्वानों ने बधाई दी।





