उत्तराखण्ड
नैनीताल में वाहन चेकिंग अभियान, 15 वाहनों के चालान,
नैनीताल,,,जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल के निर्देशों के तहत जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को उपजिलाधिकारी कैंचीधाम की अगुवाई में परिवहन एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा छड़ा, गरमपानी समेत विभिन्न क्षेत्रों में वाहनों की चेकिंग की गई।अभियान के दौरान कुल 15 वाहनों के चालान किए गए। इनमें ओवरलोडिंग, बिना लाइसेंस, बिना फर्स्ट एड बॉक्स तथा बिना हेलमेट जैसे उल्लंघन प्रमुख रूप से शामिल रहे। प्रशासन ने ऐसे अभियानों को आगे भी नियमित रूप से जारी रखने की चेतावनी दी है, ताकि सड़क सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ हो सके।
























