उत्तराखण्ड
26 नवंबर, 2025 को नैनीताल जनपद में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
नैनीताल जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी और अन्य जनपदीय अधिकारियों को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जो कार्यक्रमों की योजना, आयोजन और डाक्यूमेंटेशन की जिम्मेदारी संभालेंगे। जिले के पंचायतों और ग्रामों में सामूहिक प्रस्तावना वाचन और शपथ ग्रहण कराया जाएगा, साथ ही विद्यालयों और कॉलेजों में संविधान को समर्पित विशेष सभाएं, कला और सुलेख प्रदर्शनियां आयोजित होंगी। इसके अलावा, स्कूलों, पंचायत घरों, सरकारी कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थानों पर संविधान की प्रस्तावना की दीवारों (Wall art) का निर्माण भी होगा।मुख्य तौर पर कार्यक्रम में सार्वजनिक भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए निर्देश दिए गए हैं और संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार को कार्यक्रमों का विवरण और डाक्यूमेंटेशन उपलब्ध कराया जाएगा ताकि वह उन कार्यक्रमों को रिकॉर्ड कर सके। इसके अतिरिक्त नैनीताल के डीएसबी परिसर में भी 26 नवंबर को वाद-विवाद एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।यह सभी कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शुरू होंगे और जनपद के सभी स्तरीय अधिकारियों व नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। संविधान दिवस पूरे भारत में स्थानीय भाषाओं में प्रस्तावना का सामूहिक वाचन तथा संवैधानिक मूल्यों पर चर्चा और प्रतियोगिताएं आयोजित कर भव्यता से मनाया जाता है। नैनीताल में भी इस प्रकार के कई सांस्कृतिक, शैक्षिक और शपथ ग्रहण कार्यक्रम होंगे ताकि संविधान के महत्व और लोकतांत्रिक मूल्यों को बच्चों और जनता तक पहुँचाया जा सके���.















